facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करना

यूरेनियम की माइनिंग कर सकेंगी प्राइवेट कंपनियां, खत्म होगा न्यूक्लियर एनर्जी पर सरकारी एकाधिकार!

भारत के बाहर, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका सहित कई देश निजी कंपनियों को यूरेनियम के खनन और प्रसंस्करण की अनुमति देते हैं।

Last Updated- August 13, 2025 | 6:09 PM IST
uranium mine

भारत सरकार निजी कंपनियों को यूरेनियम (uranium) के खनन, आयात और प्रसंस्करण (processing) की अनुमति देने की योजना बना रही है। इस कदम का उद्देश्य दशकों पुराने परमाणु सेक्टर (nuclear sector) पर सरकारी एकाधिकार को खत्म करना और इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अरबों डॉलर का निवेश आकर्षित करना है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता 12 गुना बढ़ाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का लक्ष्य 2047 तक परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 12 गुना बढ़ाना है। रॉयटर्स ने अप्रैल में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सरकार विदेशी कंपनियों को पावर प्लांटों में अल्पांश हिस्सेदारी लेने की अनुमति देने के लिए नियमों में भी ढील दे रही है।

सरकारी अनुमान के मुताबिक, यदि यह विस्तार लक्ष्य पूरा हो जाता है तो परमाणु ऊर्जा भारत की कुल बिजली जरूरतों का 5 फीसदी हिस्सा पूरा करेगी।

Also Read: LIC में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार, शुरू करेगी रोडशो; ₹14,000- ₹17,000 करोड़ की होगी कमाई

यूरेनियम के खनन पर अभी सरकार का नियंत्रण

अब तक सरकार ने यूरेनियम के खनन, आयात और प्रोसेसिंग पर नियंत्रण बनाए रखा है, क्योंकि परमाणु सामग्री के संभावित दुरुपयोग, रेडिएशन से सुरक्षा और सामरिक सुरक्षा को लेकर चिंताएं रही हैं।

वैश्विक प्रथाओं के अनुरूप, सरकार खर्च हो चुके यूरेनियम ईंधन के रिप्रोसेसिंग और प्लूटोनियम कचरे के प्रबंधन पर अपना नियंत्रण बरकरार रखेगी।

नियामकीय ढांचा तैयार करने की योजना

परमाणु ऊर्जा उत्पादन के विस्तार के साथ परमाणु ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए, सरकार एक नियामकीय ढांचा तैयार करने की योजना बना रही है। यह नियामकीय ढांचा निजी भारतीय कंपनियों को यूरेनियम के खनन, आयात और प्रसंस्करण की अनुमति देगा। यह जानकारी दो सरकारी सूत्रों ने रॉयटर्स को दी।

सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित नीति के तहत निजी कंपनियों को परमाणु बिजली प्लांटों के लिए आवश्यक कंट्रोल सिस्टम मशीनों की सप्लाई की भी अनुमति देगी।

वित्त मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर रॉयटर्स के टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

भारत के बाहर, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका सहित कई देश निजी कंपनियों को यूरेनियम के खनन और प्रसंस्करण की अनुमति देते हैं।

Also Read: Aadhaar, PAN या Voter ID से नहीं साबित होगी नागरिकता, जानें क्यों बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

घरेलू सप्लाई पर्याप्त नहीं

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के पास अनुमानित 76,000 टन यूरेनियम का भंडार है, जो 10,000 मेगावॉट परमाणु ऊर्जा उत्पादन को 30 वर्षों तक ईंधन उपलब्ध करा सकता है।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि घरेलू संसाधन अनुमानित वृद्धि की केवल 25 फीसदी जरूरत ही पूरी कर पाएंगे। बाकी की सप्लाई आयात के जरिए करनी होगी और इसके लिए भारत को अपनी प्रोसेसिंग क्षमता भी बढ़ानी होगी।

कानून में बदलाव करना मुश्किल

1 फरवरी को बजट पेश करते समय सरकार ने इस सेक्टर को निजी क्षेत्र के लिए खोलने की योजना का ऐलान किया था, लेकिन इसके विवरण नहीं दिए थे। इसके बाद, भारत के कई बड़े कॉरपोरेट घरानों ने निवेश योजनाएं बनाना शुरू कर दिया। लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि कानून में संशोधन करना जटिल हो सकता है।

Also Read: ट्रंप टैरिफ भारत के रूसी तेल निर्यात को कैसे कर रहा टारगेट? क्या कहते हैं विशेषज्ञ

स्वतंत्र ऊर्जा क्षेत्र सलाहकार चारुदत्ता पालेकर ने कहा, “यह भारत सरकार का एक बड़ा और साहसिक पहल है, जो लक्ष्य हासिल करने के लिए बेहद अहम है।” उन्होंने कहा, “चुनौती यह होगी कि निजी क्षेत्र के साथ काम करने के नियम जल्द से जल्द तय किए जाएं।”

सूत्रों के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को कई तय गतिविधियों में सक्षम बनाने के लिए सरकार को पांच कानूनों में बदलाव करना होगा, जिनमें खनन और बिजली क्षेत्र को नियंत्रित करने वाले कानून और भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नीति शामिल हैं।

First Published - August 13, 2025 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट