facebookmetapixel
Vodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधार

GIS 2023: निवेश लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही योगी सरकार, जिलों के निवेश सम्मेलन से ही आएंगे 5 लाख करोड़ रुपये

Last Updated- January 25, 2023 | 8:32 PM IST
Rs.2000 note
Shutterstock

विदेशों और देश के विभिन्न राज्यों से मिल रहे भारी भरकम निवेश प्रस्तावों से इतर उत्तर प्रदेश के जिलों में हो रही निवेशकों की बैठकों में खासा निवेश आ रहा है। योगी सरकार ने अगले महीने होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIS) के लिए विदेशों के साथ देश के विभिन्न राज्यों के बड़े शहरों में रोड शो का आयोजन कर लगभग 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल कर लिए हैं। प्रदेश सरकार ने पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जरिए 10 लाख करोड़ का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा था जिसे बाद में संशोधित कर 17 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरु, चेन्नई सहित देश के कई बड़े शहरों में रोड शो के साथ ही योगी सरकार ने प्रदेश के मडल मुख्यालयों व जिलों को भी निवेशकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे। देश-विदेश की तर्ज पर जिलों में भी निवेश के भारी भरकम प्रस्ताव मिले हैं और समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक प्रदेश के 75 में से 48 जिलों में निवेशकों के साथ बैठकें की जा चुकी हैं। इन बैठकों में करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि सभी जिलों को मिलाकर 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आएंगे।

मंगलवार को ही बरेली में हुई उद्यमियों की बैठक में 14,000 करोड़ रुपये निवेश संबंधी करार पर हस्ताक्षर किए गए। इसी सप्ताह कानपुर में 75,000 करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव मिले थे। राजधानी लखनऊ में 76,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव उद्यमियों के साथ बैठक में मिले थे जबिक 79 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। अकेले सिटी गोल्ड कारपोरेशन ने लखनऊ की बैठक में सीमेंट व एथेनाल परियोजना लगाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी में 46,000 करोड़ रुपये के 292 निवेश प्रस्ताव उद्यमियों के साथ बैठक में मिले जबकि प्रयागराज में 34,000 करोड़ तो आगरा में 39,000 करोड़ रुपये प्रस्ताव मिले हैं। हर तरह से पिछड़े और केंद्र सरकार के आकांक्षी जिलों में शुमार बहराइच में 1,750 करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव 69 उद्यमियों की ओर से दिए गए हैं।

इस जिले में टाटा समूह की कंपनी टीपी रिन्यूवल माइक्रोग्रिड लिमिटेड ने 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया है। औद्योगिक विकास विभाग का कहना है कि अभी वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले बचे हुए 27 और जिलों में उद्यमियों के साथ बैठक हो जाएंगी जिसके बाद कुल जिलों से आने वाला निवेश ही पांच लाख करोड़ के पार होगा। अब तक के आंकड़ें बताते हैं कि बीते सप्ताह तक ही 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को मिल चुके थे। इनमें से 12 लाख करोड़ रुपये एमओयू भी किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 3.40 लाख करोड़ रुपये का निवेश ऊर्जा क्षेत्र ने हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से आलू की बंपर पैदावार होने का अनुमान

वैकल्पिक एवं गैर पारंपरिक ऊर्जा विभाग ने पहले तय लक्ष्य का पांच गुना से भी ज्यादा निवेश प्राप्त करने में सफलता पाई है। वैकल्पिक ऊर्जा विभाग को पहले 40,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया जिसे बाद में बढ़ाकर 60,000 करोड़ रुपये कर दिया गया। हालांकि इस विभाग को अब तक 229 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिनकी कुल लागत 2.20 लाख करोड़ रुपये हैं। इनमें से 154 प्रस्तावों पर तो एमओयू भी हो चुके हैं। ऊर्जा विभाग को एक लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया जबकि इसे 1.20 लाख करोड़ रुपये प्रस्ताव अब तक मिल चुके हैं।

First Published - January 25, 2023 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट