आइजोल में गुरुवार को जी20 की एक बैठक होगी जिसमें दुनियाभर के प्रतिनिधि भाग लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के लिए कई प्रतिनिधि बुधवार को मिजोरम की राजधानी पहुंचे।
यह बैठक गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिजोरम विश्वविद्यालय परिसर में शुरू होगी और शनिवार तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि लेंगपुई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश और विदेश राज्य मंत्री डॉ. आर के रंजन सिंह भी भाग लेंगे।