रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 83.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स की मंगलवार को जारी 2023 के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों में 9वें स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ गौतम अदाणी 47.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 24वें पायदान पर खिसक गए हैं।
बता दें कि साल 2023 अभी तक गौतम अदाणी के लिए सबसे बुरा साबित हुआ है। बीते साल वह फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में दुनिया के टॉप-3 में शामिल थे। 24 जनवरी, 2023 तक हिंडनबर्ग रिपोर्ट पब्लिश होने से पहले तक अदाणी की नेटवर्थ 126 अरब डॉलर थी। मगर रिपोर्ट में अदाणी की कंपनियों पर लगाए गए आरोपों के बाद इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
फोर्ब्स की ताजा रिच लिस्ट के मुताबिक गौतम अदाणी 47.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 24वें पायदान पर है। हालांकि वह मुकेश अंबानी के बाद अभी भी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं।
फोर्ब्स की रिच लिस्ट के मुताबिक टेस्ला (Tesla) और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं हैं। एलन मस्क को फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट ने पछाड़ा हैं। एलन मस्क का नेटवर्थ पिछले एक साल में लगभग 39 अरब डॉलर घटकर, अब 180 अरब डॉलर पर आ गया है। वहीं दूसरी तरफ अरनॉल्ट का नेटवर्थ 50 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 211 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।