facebookmetapixel
Stock Market: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट; सेंसेक्स 386 अंक टूटारुपया क्यों गिर रहा है?UP International Trade Show: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, नोएडा में कल से शुरू होगा ट्रेड शो; क्या है इस बार खास?मराठवाड़ा में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को आर्थिक मदद का आश्वासन दियाफ्री बिजली से डिस्कॉम्स लाखों करोड़ के घाटे में!लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, 4 लोगों की मौत, 30 घायल; सोनम वांगचुक ने जताया दुखZerodha Fund House का AUM 2 साल में ₹8,000 करोड़ के पार, सिर्फ डायरेक्ट प्लान से हासिल की सफलताअब कतर में भी चलेगा UPI, शुरू हुई पेमेंट सर्विस; भारतीय यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधाJioBlackRock Flexi Cap Fund: स्कीम की 6 खास बातें, निवेश से पहले जरूर जान लेंलद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लेह में बीजेपी दफ्तर में लगाई आग

Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज; साउथ ब्लॉक पहुंचे पीएम, हो सकता है मंत्रालयों का बंटवारा

मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले प्रमुख सांसदों में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।

Last Updated- June 10, 2024 | 10:51 AM IST
PM Narendra Modi

Modi Cabinet 3.0: नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज होने की संभावना के साथ जल्द ही मंत्रालयों के बंटवारे की घोषणा होने की भी उम्मीद है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ ब्लॉक पहुंच गए हैं।

इससे पहले रविवार शाम को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति भवन में अपने नए मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली।

नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री

शाम 7.15 बजे शुरू हुए समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाई। मोदी के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद भाजपा के शीर्ष सहयोगी राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी ने भी शपथ ली। नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।

इन सांसदों ने मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ

मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले संसद सदस्यों (सांसदों) में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं।

इसके अलावा एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस), चिराग पासवान (एलजेपी), राम नाथ ठाकुर जेडी (यू), जीतन राम मांजी (एचएएम-एस), जयंत चौधरी (आरएलडी), अनुप्रिया पटेल (अपना दल (सोनीलाल)), राममोहन नायडू (टीडीपी) और चंद्र शेखर पेम्मासानी (टीडीपी) शामिल हैं। शिव सेना के प्रताप राव जाधव को भी केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में नई सरकार में शामिल किया गया।

लगातार तीसरी बार भारत के पीएम बने मोदी, नेहरू की बराबरी की

नेहरू 1947 से स्वतंत्रता के बाद से सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनकी मृत्यु 27 मई 1964 को हुई थी और वह उस समय भी देश के प्रधानमंत्री थे। साल 1952 में हुए पहले आम चुनाव में जीत के बाद वह पहली बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 1957 और 1962 के आम चुनावों में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की और नेहरू फिर देश के प्रधानमंत्री बने।

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा (BJP) पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। उसे 240 सीटें मिली हैं। हालांकि, भाजपा नीत राजग (NDA) ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।

इसके बाद राजग की बैठक में मोदी को पिछले दिनों भाजपा और राजग संसदीय दल का नेता चुना गया था। नेता चुने जाने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

First Published - June 10, 2024 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट