facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Farmers Protest: MSP पर केंद्र फिर करेगा किसानों से बातचीत, ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए टला

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे।

Last Updated- February 21, 2024 | 11:45 PM IST
Farmers Protest: Center will again talk to farmers on MSP, 'Dilli Chalo' march postponed for two days Farmers Protest: MSP पर केंद्र फिर करेगा किसानों से बातचीत, 'दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए टला

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदर्शनकारी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित सभी मुद्दों पर पांचवें दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को प्रदर्शनकारी किसानों से शांति बनाए रखने और समाधान खोजने के लिए वार्ता में शामिल होने की भी अपील की।

इस बीच, पंजाब-हरियाणा की खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। किसानों के साथ झड़प में लगभग 12 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे।

चौथे चरण की वार्ता विफल होने के बाद बुधवार सुबह किसानों ने हरियाणा में अंबाला के समीप शंभू और खनौरी से आगे बढ़ने की कोशिश की। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले छोड़े। इससे अराजकता की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान खनौरी सीमा पर एक किसान की मौत हो गई।

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि पीड़ित की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में की गई है। केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा, ‘एमएसपी हो या फसल विविधीकरण, हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।’

‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं से देर रात तक सरकार की ओर से मिले बातचीत के ऑफर पर प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। हालांकि सूत्रों ने बताया कि किसान नेताओं ने वार्ता को देखते हुए अपना दिल्ली कूच दो दिन टालने का फैसला किया है।

किसान भारी पोकलेन, जेसीबी, ट्रैक्टरों के साथ पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर डटे हैं। हरियाणा पुलिस ने कहा कि वे प्रदर्शन स्थल से ये भारी मशीनरी हटा लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने कहा कि ऐसे उपकरण सुरक्षा बलों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

पंजाब सरकार ने कहा कि यह दावा ‘पूरी तरह से गलत’ है कि राज्य सरकार ने सीमा पर किसानों को एकत्र होने की अनुमति दी है। यह जवाब केंद्र द्वारा प्रदर्शनकारियों के जमावड़े पर कड़ी आपत्ति जताने के एक दिन बाद आया है। (साथ में एजेंसियां)

First Published - February 21, 2024 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट