facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

IPL सीजन में मालामाल होंगे ‘फैंटेसी स्पोर्ट्स’ ! आय 30-35 फीसदी बढ़कर 3,100 करोड़ रुपये पर पहुंचेगी

गूगल की ओर से सकारात्मक रुख है, जहां इसने अपने पायलट कार्यक्रम के तहत प्लेस्टोर पर कुछ फैंटेसी मंचों को अनुमति दी है।

Last Updated- April 05, 2023 | 6:45 PM IST
Income Tax Department collected TDS worth Rs 700 crore from online gaming, crypto business
BS

IPL-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में ‘फैंटेसी स्पोर्ट्स’ सेक्टर की आय 30-35 फीसदी बढ़कर 2,900-3,100 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। बाजार शोध फर्म रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट ने यह अनुमान लगाया है। आंकड़ों के मुताबिक, गेमिंग मंच पर 6.5-7 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लेनदेन करने की उम्मीद है।

रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट के भागीदार उज्ज्वल चौधरी ने कहा कि अधिक विपणन खर्च के साथ ‘फैंटेसी स्पोर्ट्स’ मंच के बारे में दिलचस्पी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘अब हम बॉलीवुड सितारों को प्रचार करते हुए देख रहे हैं। नियामकीय ढांचे, GST के बारे में अब बेहतर स्पष्टता है।

गूगल की ओर से सकारात्मक रुख है, जहां इसने अपने पायलट कार्यक्रम के तहत प्लेस्टोर पर कुछ फैंटेसी मंचों को अनुमति दी है। भारत में फैटेसी स्पोर्ट्स के लिए ये सभी बेहद सकारात्मक कदम हैं। इसके साथ हमें उपयोगकर्ताओं के लेनदेन में 20-30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद हैं।’

गूगल ने अपने पायलट कार्यक्रम के तहत चुनिंदा फैंटेसी स्पोर्ट्स के ऐप को अनुमति दी है। इनमें ड्रीम11, गेम्स24X7 का माई11 सर्किल, एमपीएल रमी और फैंटेसी क्रिकेट जैसे बड़े मंच शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2023: केकेआर ने जेसन रॉय को 2.8 करोड़ रूपये में टीम से जोड़ा

चौधरी ने कहा, ‘हमें मौजूदा IPL सत्र के दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स की कुल आय 2,900-3,100 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इसमें भारत के सभी फैंटेसी क्रिकेट मंच शामिल हैं। यह पिछले साल के IPL सत्र की तुलना में लगभग 30-35 फीसदी अधिक है।’ IPL-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू हुआ और मई के अंत तक चलेगा।

First Published - April 5, 2023 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट