विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।
जयशंकर, 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीप देश की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं।
Great to meet @FijiGovernment DPM @bimanprasad in Nadi shortly after our meeting in New Delhi.
Discussed further advancing our long-standing ties through our development cooperation. pic.twitter.com/uDgn5pmDuP
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 15, 2023
उन्होंने तस्वीरों के साथ किये गये ट्वीट में कहा, ‘नई दिल्ली में हमारी मुलाकात के कुछ दिन बाद फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद से मिलकर अच्छा लगा। हमारे विकास सहयोग के जरिये संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर चर्चा की।’
जयशंकर का स्वागत करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘..एक बार फिर से मिलकर और हमारे विकास सहयोग को मजबूत करने पर हुई चर्चा से खुश हूं।’ प्रसाद ने पिछले हफ्ते भारत का दौरा किया था।
नांदी में श्री शिव सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में दर्शन किए।
अपने संसदीय सहयोगियों के साथ फ़िजी में समृद्ध हमारी जीवंत संस्कृति और परंपराओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा। https://t.co/txeArrZGDR
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 15, 2023
जयशंकर नांदी में एक मंदिर भी गये। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट में कहा, ‘नांदी में श्री शिव सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में दर्शन किए। अपने संसदीय सहयोगियों के साथ फिजी में हमारी समृद्ध जीवंत संस्कृति और परंपराओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा।’