facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

गणतंत्र दिवस की वजह से कर्मचारियों को मिली लंबी छुट्टी; हवाई किराये में आई तेजी, होटल भी भरे

सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन में लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती दिख रही है।

Last Updated- January 23, 2024 | 10:37 PM IST
Domestic passenger

इस साल गणतंत्र दिवस शुक्रवार को है। इससे लोगों को अपने रोजमर्रा के काम से एक छोटा ब्रेक लेने का अवसर मिला है। गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण यह साल का पहला लंबा सप्ताहांत भी होगा।

ट्रैवल प्लेटफॉर्म मेक माई ट्रिप के अनुसार, जयपुर और उदयपुर के बाद गोवा यात्रियों का पसंदीदा गंतव्य बना हुआ है।

मेक माई ट्रिप के सह-संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने कहा, ‘जयपुर और उदयपुर के लिए बड़ी तादाद में बुकिंग पश्चिम के यात्रियों द्वारा की जा रही है। पश्चिम के यात्रियों का बुकिंग प्रतिशत भी अधिक है। दक्षिण में पुदुच्चेरी के लिए जबरदस्त मांग दिख रही है।’

सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन में लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती दिख रही है। मागो ने कहा, ‘धार्मिक स्थलों में पुरी को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। पुरी के लिए लोगों की दिलचस्पी एक साल पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुकी है। उसके बाद अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और वृन्दावन का स्थान है।’

देश भर के होटलों में जबरदस्त मांग दिख रही है। आईएचजी होटल्स ऐंड रिसॉर्ट्स के एमडी (एसडब्ल्यूए) सुदीप जैन ने कहा, ‘मांग में इस वृद्धि के कारण औसत ऑक्यूपेंसी दर बढ़कर करीब 75 फीसदी हो चुकी है और एडीआर में पिछले साल के मुकाबले काफी सुधार हुआ है।’

जैन ने कहा, ‘छुट्टियों की अवधि के लिए गोवा, जयपुर, बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और आगरा जैसे पर्यटन स्थलों की मांग बढ़ रही है। इन शहरों में इंटरकॉन्टिनेंटल, क्राउन प्लाजा, हॉलिडे इन और हॉलिडे इन एक्सप्रेस सहित हमारे ब्रांड शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खास तौर पर उन जगहों के लिए बुकिंग लगातार बढ़ रही है जहां मौज-मस्ती और सैर-सपाटे की गुंजाइश है।’

मुंबई-बेंगलूरु, मुंबई-चेन्नई और दिल्ली-श्रीनगर जैसे प्रमुख घरेलू मार्गों पर आगामी सप्ताहांत के लिए हवाई किराये में 26 जनवरी से 15 दिन पहले की बुकिंग के मुकाबले 53 फीसदी तक वृद्धि हो चुकी है।

यात्रा पोर्टल इग्जिगो के आंकड़ों से पता चलता है कि आगामी सप्ताहांत के लिए मुंबई-बेंगलूरु मार्ग पर हवाई किराये में 52.8 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है। प्रस्थान से एक पखवाड़ा पहले बुकिंग कराने पर किराया 3,751 रुपये था जो 5 दिन पहले बुकिंग कराने पर बढ़कर 5,731 रुपये हो चुका है। इसी प्रकार मुंबई-चेन्नई, मुंबई-अहमदाबाद और दिल्ली-श्रीनगर जैसे अन्य मार्गों पर भी हवाई किराये में क्रमश: 47.7 फीसदी, 45.78 फीसदी और 29 फीसदी की वृद्धि हुई है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि आगामी सप्ताहांत के लिए सभी मार्गों पर हवाई किराये में वृद्धि हुई है। दिल्ली-मुंबई मार्ग पर हवाई किराये में मामूली गिरावट आई है। यह देश का सबसे अधिक व्यस्त हवाई मार्ग है जहां हर सप्ताह 730 उड़ानों का संचालन किया जाता है। इग्जिगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी सप्ताहांत के लिए दिल्ली-मुंबई मार्ग पर हवाई किराया 0.9 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 5,812 रुपये से घटकर 5,757 रुपये रह गया।

इसी प्रकार दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-चेन्नई और कोलकाता-बेंगलूरु के लिए हवाई किराये में मामूली गिरावट आई है। क्लियरट्रिप के मुख्य कारोबार अधिकारी प्रह्लाद कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘घरेलू हवाई यात्रा के लिए बुकिंग में 1.1 गुना वृद्धि हुई है जबकि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के मामले में बुकिंग में 1.2 गुना वृद्धि दिख रही है। घरेलू यात्रा के लिए होटलों की बुकिंग में 1.8 गुना और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए होटलों की बुकिंग में 1.9 गुना वृद्धि हुई है।’

थॉमस कुक के मांग रुझान के अनुसार, लोगों ने वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, अबू धाबी, इंडोनेशिया, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और भूटान में दिलचस्पी दिखाई है।

First Published - January 23, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट