केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नशीले पदार्थों को देश का सबसे बड़ा गभीर खतरा बताते हुए कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को बेहतर समन्यव बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया स्कूल और कॉलेजों को निशाना बना रहे हैं, जिन्हें बचाने की जरूरत है।
सीतारमण ने कहा, ‘स्कूल और कॉलेज पहले शिकार हैं। नॉर्कोटिक्स सबसे बड़ा खतरा है।’
उन्होंने नई दिल्ली में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के नए मुख्यालय भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में कहा, ‘हमें खतरे के आकार और दायरे के बारे में अधिक समन्वय एवं अधिक समझ की जरूरत है।’
सीतारमण ने प्रवर्तन अधिकारियों से कहा, ‘पूरे नेटवर्क और सिंडिकेट को खत्म करने का लक्ष्य होना चाहिए।’ वित्त मंत्री ने डीआरआई अधिकारियों से अपराध के सरगनाओं पर नजर रखने का सुझाव देते हुए कहा, ‘अगर आप छोटी मछलियों को पकड़ते हैं तो कोई फायदा नहीं। बड़ी मछलियां वे हैं जो हमारी कई कार्रवाइयों से अछूती हैं। हमें पूरी तस्करी श्रृंखला, पूरी नापाक ऑपरेशन श्रृंखला को ट्रैक करके उस पर कार्रवाई करने की ज़रूरत है।’