facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

नशा सबसे बड़ा खतरा, स्कूल-कॉलेज हैं पहले निशाने पर: सीतारमण

सीतारमण ने कहा, ‘स्कूल और कॉलेज पहले शिकार हैं। नॉर्कोटिक्स सबसे बड़ा खतरा है।’

Last Updated- June 03, 2025 | 10:49 PM IST
Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण | फाइल फोटो

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नशीले पदार्थों को देश का सबसे बड़ा गभीर खतरा बताते हुए कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को बेहतर समन्यव बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया स्कूल और कॉलेजों को निशाना बना रहे हैं, जिन्हें बचाने की जरूरत है।

सीतारमण ने कहा, ‘स्कूल और कॉलेज पहले शिकार हैं। नॉर्कोटिक्स सबसे बड़ा खतरा है।’

उन्होंने नई दिल्ली में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के नए मुख्यालय भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में कहा, ‘हमें खतरे के आकार और दायरे के बारे में अधिक समन्वय एवं अधिक समझ की जरूरत है।’

सीतारमण ने प्रवर्तन अधिकारियों से कहा, ‘पूरे नेटवर्क और सिंडिकेट को खत्म करने का लक्ष्य होना चाहिए।’  वित्त मंत्री ने डीआरआई अधिकारियों से अपराध के सरगनाओं पर नजर रखने का सुझाव देते हुए कहा, ‘अगर आप छोटी मछलियों को पकड़ते हैं तो कोई फायदा नहीं। बड़ी मछलियां वे हैं जो हमारी कई कार्रवाइयों से अछूती हैं। हमें पूरी तस्करी श्रृंखला, पूरी नापाक ऑपरेशन श्रृंखला को ट्रैक करके उस पर कार्रवाई करने की ज़रूरत है।’

First Published - June 3, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट