facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Yamuna Expressway पर अपैरल पार्क में औद्योगिक पार्क की मांग बढ़ी

यीडा के सेक्टर 29 में क्लस्टर के तौर पर बन रहे इस अपैरल पार्क में देश की जानी मानी कंपनियों ने अपनी इकाई की स्थापना के लिए जमीन मांगी है।

Last Updated- October 22, 2023 | 6:53 PM IST
yamuna expressway

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) और फिल्म सिटी जैसी बड़ी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद अब यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण (यीडा) में बन रहे अपैरल पार्क (Apparel Park) में भूखंडों की मांग ने तेजी पकड़ी है।

यीडा के सेक्टर 29 में क्लस्टर के तौर पर बन रहे इस अपैरल पार्क में देश की जानी मानी कंपनियों ने अपनी इकाई की स्थापना के लिए जमीन मांगी है।

प्राधिकरण सेक्टर 29 में 175 एकड़ के क्षेत्र में अपैरल पार्क की स्थापना कर रहा है जहां टेक्सटाइल व संबंधित उद्योग से संबंधित कंपनियों को जमीन दी जानी है।

अपैरल पार्क बल्लभगढ़ के पास दिल्ली नोयडा एक्सप्रेस वे के करीब बनाया जा रहा है। इस अपैरल पार्क को राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जोड़ा जा रहा है जबकि प्राधिकरण में रैपिड रेल के निर्माण की संभावनाएं भी देखी जा रही हैं। इन सब सुविधाओं के बाद यहां लगने वाली इकाइयों के लिए कारोबार में और भी सुगमता होगी।

प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इस पार्क में कुल 89 औद्योगिक भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। अब तक इनमें से 81 भूखंडों के लिए आवंटन किया जा चुका है। हालांकि अभी भी करीब 70 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों के लिए इस अपैरल पार्क में भूखंड की मांग की जा रही है।

अपैरल पार्क में 64 भूखंडों के लीज प्लान को स्वीकृत करते हुए उन्हें निर्माण के लिए जरुर अनुमतियां दी जा चुकी हैं। कुल 39 इकाइयों को अपैरल पार्क में जमीन पर भौतिक कब्जा भी दिया जा चुका है जिन पर जल्दी ही निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि अपैरल पार्क में कन्वेंशन सेंटर के साथ ही एग्जिबिशन सेंटर और डेडिकेटेड कार्गो की स्थापना की जाएगी। जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही डेडिकेटेड कार्गो विकसित किया जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा फायदा अपैरल पार्क में लगने वाली टेक्सटाइल इकाइयों को ही होगा।

जेवर के कार्गो सेंटर की वजह से यहां से तैयार माल की ढुलाई सस्ती पड़ेगी। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में कार्गो सेंटर में सबसे ज्यादा 37 फीसदी की हिस्सेदारी टेक्सटाइल उद्योग की होने का अनुमान लगाया गया है।

हाल ही में यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों में जमीनी निर्माण की अनुमति को बढ़ा दिया है। अब यीडा में मिलने वाले औद्योगिक भूखंडों पर 60 फीसदी तक भूतल पर निर्माण किया जा सकेगा। इस अनुमति के बाद भी यहां औद्योगिक भूखंडों की मांग बढ़ रही है।

First Published - October 22, 2023 | 6:53 PM IST

संबंधित पोस्ट