facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Delhi Weather Update: दिल्ली में सुहाना बना रह सकता है मौसम, दो दिन बारिश का अलर्ट

विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

Last Updated- August 09, 2023 | 12:00 PM IST
Delhi Weather Update Today

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को उमस भरी गर्मी रहने और अगले दो दिन में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने शहर का न्यूनतम तापमान बुधवार को 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया तथा अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया। विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

दिल्ली में इस साल अब तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत वार्षिक वर्षा 774 मिमी का लगभग 99 प्रतिशत है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने भारी बारिश के कारण दिल्ली में पिछले पांच साल में जुलाई में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता रही जबकि औसत अधिकतम तापमान भी 2016 के बाद से सबसे निचले स्तर पर गिर गया।

शहर में जुलाई में 384.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो पिछले 15 वर्ष में इस महीने में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश है। जुलाई में सामान्यत: 195.8 मिलीमीटर बारिश होती है। पिछले चार महीनों में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई।

मार्च में 17.4 मिलीमीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले 53.2 मिलीमीटर, अप्रैल में 16.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 20.1 मिलीमीटर, मई में 30.7 मिलीमीटर के मुकाबले 111 मिलीमीटर और जून में 74.1 मिलीमीटर के मुकाबले 101.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Delhi agriculture land: दिल्ली सरकार ने कृषि भूमि का सर्किल रेट 10 गुना तक बढ़ाया

First Published - August 9, 2023 | 11:54 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट