facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Delhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्ली में स्मॉग और गंभीर वायु प्रदूषण के कारण कई इलाकों में AQI 400 के पार, सांस लेना मुश्किल।

Last Updated- December 28, 2025 | 9:53 AM IST
Delhi Weather today
Delhi weather today

Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी रही। सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 391 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के बेहद करीब है। शहर के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया, जिससे लोगों की सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है।

दिल्ली के बड़े हिस्सों में घना स्मॉग और सर्दियों की कोहरे की परत छाई रही। खराब हवा के कारण सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में परेशानी जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। साथ ही, दृश्यता कम होने से रोजमर्रा की गतिविधियों पर भी असर पड़ा है।

दिल्ली-एनसीआर में हवा बेहद खराब, AQI गंभीर स्तर पर

दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार में AQI 445, अशोक विहार और रोहिणी में 429, बवाना में 423, चांदनी चौक में 418 और आईटीओ में 401 दर्ज किया गया। आरके पुरम, विवेक विहार और अन्य इलाकों में भी हालात बेहद खराब रहे।

दिल्ली से सटे शहरों में भी प्रदूषण का असर साफ दिखाई दिया। नोएडा में AQI 443, गुरुग्राम में 355, गाजियाबाद में 304 और फरीदाबाद में 288 रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार दोपहर 4 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 385 रहा। राजधानी के 40 में से 20 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया। इनमें शादिपुर, विवेक विहार, अशोक नगर, बवाना, चांदनी चौक, द्वारका, आईटीओ और मुंडका जैसे इलाके शामिल हैं।

क्यों बढ़ा प्रदूषण?

विशेषज्ञों के मुताबिक हवा की रफ्तार कम होने और तापमान गिरने के कारण प्रदूषक कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे हैं। इससे धूल और धुएं के कण जमीन के पास ही जमा हो रहे हैं और प्रदूषण बढ़ रहा है।

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का रहा। इसके बाद औद्योगिक गतिविधियां, घरेलू ईंधन और बायोमास जलाने का योगदान रहा।

सरकार के कदम

प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-4) के तहत दो सख्त नियम स्थायी रूप से लागू करने का फैसला किया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) वाले वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। साथ ही, दिल्ली में बाहर से आने वाले ऐसे वाहन जो बीएस-6 मानकों पर खरे नहीं उतरते, उन पर भी रोक लगाई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद यह है कि लोगों को बार-बार प्रदूषण की वजह से परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं रहने की आशंका है।

मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय कई जगहों पर कोहरा और कुछ इलाकों में घना कोहरा पड़ सकता है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

First Published - December 28, 2025 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट