Delhi Weather Update: दिल्लीवालों को रविवार को गर्मी से बड़ी राहत मिली जब राजधानी में तेज बारिश हुई। कई इलाकों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला।
कृषि भवन, रफी मार्ग और उद्योग भवन जैसे इलाकों से बारिश और तेज हवाओं की तस्वीरें सामने आईं। लंबे वक्त से चल रही झुलसाती गर्मी का सिलसिला टूट गया। हालांकि, तेज बारिश और हवाओं के कारण सुबह-सुबह ट्रैफिक पर असर पड़ा और कई निचले इलाकों में पानी भर गया।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। अलर्ट में कहा गया कि तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने के साथ हवाओं की स्पीड 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।
यह भी पढ़ें: Monsoon Update: देशभर में दस्तक देने को तैयार मॉनसून, 17 जून तक मिल सकती है गर्मी से राहत
IMD के अनुसार, 15 जून को तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 17 जून तक बहुत तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, कर्नाटक में भी इस दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार को हवा की क्वालिटी में सुधार देखने को मिला और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में आ गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 14 जून की सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 146 रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले यानी शनिवार को 176 था।
CPCB के स्टैंडर्ड्स के मुताबिक:
AQI 0 से 50 के बीच हो तो हवा ‘गुड’ मानी जाती है
51 से 100 ‘सैटिस्फैक्टरी’
101 से 200 ‘मॉडरेट’
201 से 300 ‘पुअर’
301 से 400 ‘वेरी पुअर’
401 से 500 के बीच होने पर हवा ‘सीवियर’ कैटेगरी में आ जाती है
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR की हवा ‘पुअर’ कैटेगरी में बनी हुई थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला है। मौसम विभाग और पर्यावरण एजेंसियां उम्मीद जता रही हैं कि अगर मौसम साथ दे, तो आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी और बेहतर हो सकती है।