Delhi Power Supply: दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ने के कारण बीते दो दिन से बिजली की अधिकतम मांग के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। आज बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 8,000 मेगावॉट पहुंच गई। इसके साथ ही बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकॉर्ड बन गया। मंगलवार को भी दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का रिकॉर्ड बना था।
दिल्ली में बिजली की मांग के आंकड़े रखने वाली दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) के मुताबिक आज दिन में 3 बजकर 42 मिनट पर दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावॉट दर्ज की गई, जो बिजली की अधिकतम मांग का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकॉर्ड बना था।
मंगलवार रात 11 बजकर एक मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,726 मेगावॉट दर्ज की गई थी। इससे दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का रिकॉर्ड 7,697 मेगावॉट का था, जो अगस्त 2022 में बना था। पिछले साल अधिकतम मांग 7,438 मेगावॉट थी।
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि इस साल गर्मियों के सीजन में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग जुलाई-अगस्त में 8,000 मेगावॉट तक जाने का अनुमान लगाया था। लेकिन इतनी मांग मई में ही आज पहुंच गई। उन्होंने दावा किया कि इतनी मांग के बावजूद बिजली कटौती नहीं करनी पड़ी।
जानकारों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से जिस तरह से मई महीने में ही बिजली की अधिकतम मांग के रिकॉर्ड टूट रहे हैं, उसे देखते हुए इस साल बिजली की अधिकतम मांग 8,500 मेगावॉट तक भी जा सकती है।
BSES डिस्कॉम का कहना है कि इस साल गर्मियों के सीजन में बीआरपीएल के इलाकों में बिजली की अधिकतम मांग 3,680 मेगावॉट तक जा सकती है। पिछले साल इस सीजन में यह आंकड़ा 3,250 मेगावॉट था। BYPL के इलाकों में बिजली की अधिकतम मांग पिछले साल के 1,670 मेगावॉट की तुलना में इस साल गर्मियों के सीजन में 1,860 मेगावॉट तक पहुंचने की संभावना है।