पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली मेट्रो में बनाये गये कई विवादास्पद वीडियो वायरल होने के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को यात्रियों से ट्रेन के अंदर ‘रील’ नहीं बनाने का आग्रह किया। साथ ही, चेतावनी दी कि ऐसी कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।
हाल में, लोकप्रिय बॉलीवुड गीत ‘अस्सलाम-ए-इश्कुम’ गाने पर थिरकते हुए एक युवती का वीडियो सामने आया है। इससे पहले, मेट्रो ट्रेन के अंदर और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाये गये अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके चलते DMRC ने यात्रियों से ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से दूर रहने की अपील की।
Open your camera, Na Na Na! #DelhiMetro pic.twitter.com/6hT6jxC007
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 16, 2023
शुक्रवार को DMRC ने अपनी बात समझाने के लिए एक बालगीत का इस्तेमाल किया। DMRC ने ट्वीट कर कहा, ‘ओपेन योर कैमरा, ना ना ना ।’ इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है – ‘जॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा।’ पोस्टर पर यह भी लिखा है, ‘इस तरह की कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।’
इससे पहले, मई में एक युवा युगल का मेट्रो कोच के अंदर एक दूसरे को चुंबन लेते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद, DMRC ने यात्रियों से इस तरह की अश्लील गतिविधि से बचने का आग्रह किया था। इसने यात्रियों से यह भी आग्रह किया था कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नजदीकी मेट्रो या CISF कर्मचारी को तुरंत दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियो पर गुस्से और मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। चुंबन का दृश्य वायरल होने के बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने DMRC से इस युगल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।