चालू वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार का खजाना खूब भर रहा है। वर्ष 2023-24 की तीन तिमाही के दौरान दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में दो अंकों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिसंबर महीने में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 16 फीसदी इजाफा हुआ है।
चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक 10 फीसदी बढ़कर 23,610 करोड़ रुपये हुआ
वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक यानी तीन तिमाही के दौरान जीएसटी वसूली वृद्धि दर दहाई अंकों में रही। दिल्ली सरकार को दिसंबर तक 23,610 करोड़ रुपये का जीएसटी प्राप्त हो चुका है, पिछले वित्त वर्ष में दिसंबर तक 21,425 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले थे। इस तरह इस वित्त वर्ष जीएसटी वसूली में 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई ।
दिसंबर महीने के दौरान भी जीएसटी वसूली में इजाफा हुआ है। साल 2023 के दिसंबर महीने में 2,560 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई, जो वर्ष 2022 के दिसंबर में हुई 2,200 करोड़ रुपये से 16 फीसदी ज्यादा है।
इस वित्त वर्ष 31,500 करोड़ रुपये है GST वसूली का लक्ष्य
दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। पिछले साल दिल्ली सरकार को 28,500 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले थे। इस वित्त वर्ष दिसंबर तक मिले 23,600 करोड़ रुपये के आधार पर औसत मासिक जीएसटी वसूली 2,360 करोड़ रुपये है। अब तक इसमें औसत वृद्धि दर 10 फीसदी से ज्यादा है।
हालांकि बीते कुल सालों में वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जीएसटी वसूली आमतौर पर 12 से 15 फीसदी तो बढ़ती ही रही है। अगर इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जीएसटी संग्रह 12 फीसदी भी बढ़ता है तो 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य आसानी से पूरा हो सकता है। 12 फीसदी की वृद्धि दर से अंतिम तिमाही में करीब 7,900 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी प्राप्त होगा। इतने से 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।