दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर तेजी से बढ़ने के कारण दिल्ली सरकार हरकत में आई है। सरकार ने आज लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति के बारे में आज संबंधित अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली में 24 घंटे में 300 लोग कोरोना संक्रमित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बुधवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में 300 कोरोना संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर बढ़कर 14 फीसदी के करीब पहुंच गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि 6 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है। अब तक ऐसा देखा गया है कि महाराष्ट्र में कोरोना मामले बढ़ने के दो-तीन सप्ताह बाद दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने लगते हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा
दिल्ली में संक्रमण दर अभी 10 फीसदी से ज्यादा जरूर है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि संक्रमण दर इतनी ज्यादा इसलिए दिख रही है क्योंकि कोरोना की जांच बहुत कम हो रही है। कोरोना मामले अभी 300 तक पहुंचे हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग में भी चिंता की बात सामने नहीं आई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मामले बढ़ने के कारण लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। खासकर अस्पताल जाने वाले और जिनमें इन्फ्लूएंजा फ्लू के लक्षण हैं, वे मास्क जरूर पहनें। सरकार की कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, ICU बेड व वेंटिलेटर की उपलब्धता है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल शुक्रवार को करेंगे समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने कहा कि आज हमने कोरोना मामले संभालने वाली टीम ने बैठक की है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल स्वास्थ्य सचिव व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री को बताया जाएगा कि बाकी राज्यों में अभी तक कोरोना से निपटने के लिए क्या-क्या तैयारियां है। वहां कैसे कोरोना मामले बढ़ रहे हैं और लोगों पर इसका क्या असर हो रहा है। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री कोरोना के संबंध में निर्देश जारी करेंगे।