facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

Chhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने किया गिरफ्तार, जांच में सहयोग न करने पर हुई कार्रवाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया इसे राजनीतिक साजिश।

Last Updated- July 18, 2025 | 2:24 PM IST
Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह मामला राज्य में हुए कथित शराब घोटाले से जुड़ा है, जिसमें हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। ईडी ने भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के घर पर तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक, चैतन्य ने जांच में सहयोग नहीं किया, जिस कारण उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 19 के तहत हिरासत में लिया गया।

ईडी की यह कार्रवाई सुबह हुई, जब एजेंसी की टीमों ने एक बार फिर से बघेल के निवास पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और कई कांग्रेस समर्थक भी वहां मौजूद थे। चैतन्य और भूपेश बघेल दोनों एक ही पते पर रहते हैं, इसलिए छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई घर पर ही हुई। इससे पहले इसी साल मार्च में भी ईडी ने चैतन्य के घर पर रेड की थी।

गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी और इसे सियासी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य विधानसभा के मानसून सत्र को भटकाने के लिए की गई है। उनके मुताबिक, विधानसभा सत्र के आखिरी दिन तमनार में अदाणी की कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था, और उसी दिन ईडी की रेड भेज दी गई। उन्होंने दावा किया कि ये सब “साहब” के इशारे पर हो रहा है।

यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के बीच शराब की बिक्री से जुड़े कथित घोटाले से जुड़ा है। ईडी का कहना है कि इस दौरान सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग कर एक शराब माफिया को फायदा पहुंचाया गया, जिससे राज्य को ₹2,100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। ईडी के अनुसार, इस घोटाले से जो पैसा आया, उसका एक हिस्सा चैतन्य बघेल को भी मिला।

इस केस में पहले ही कई बड़े नाम गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा, रायपुर के मेयर अजीज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल तुतेजा और टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी शामिल हैं। पहले ईडी ने यह केस आयकर विभाग की शिकायत के आधार पर शुरू किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसकी पहली रिपोर्ट खारिज कर दी थी। इसके बाद ईडी ने राज्य की आर्थिक अपराध शाखा से नए सबूतों के आधार पर एक नई FIR दर्ज करवाई, जो जनवरी 2024 में दर्ज हुई।

नई एफआईआर में कुल 70 लोगों और संस्थानों के नाम हैं, जिनमें कई बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। अब तक ईडी ने करीब ₹205 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं और जांच अभी भी जारी है। एजेंसी का दावा है कि यह घोटाला राज्य की शीर्ष राजनीतिक स्तर से निर्देशित किया गया था।

First Published - July 18, 2025 | 2:24 PM IST

संबंधित पोस्ट