facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Chhath Puja 2024: छठ पर बैंकॉक से भी महंगी हुई पटना की हवाई यात्रा, फ्लाइट टिकट प्राइस में भारी उछाल

यात्रियों ने त्योहारी सीजन में टिकटों की भारी कीमतों पर नाराजगी जाहिर की है और इसे 'शोषण' करार दिया है। कई लोगों ने सरकार से मांग की है कि वो इस दौरान किराए को नियंत्रित करें।

Last Updated- November 07, 2024 | 12:44 PM IST
Chhath Puja in Patna
Representative image

Chhath Puja 2024: छठ का त्योहार आते ही कोलकाता से पटना, दरभंगा, रांची और गोरखपुर जैसी जगहों के लिए हवाई यात्रा मानो ‘लग्जरी’ बन गई है। टिकट के दाम ऐसे आसमान पर पहुंचे हैं कि बैंकॉक की हवाई यात्रा भी सस्ती लगने लगी है। जहां बैंकॉक के राउंड-ट्रिप का टिकट करीब ₹16,000 में मिल रहा है, वहीं इन घरेलू उड़ानों की कीमतें त्योहार की चहल-पहल में तेजी से बढ़ गई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छठ के समय यात्रियों की भारी भीड़ के कारण किराए में उछाल आया है।

हवाई सफर की कीमतें छू रहीं आसमान

छठ महापर्व पर हर साल कोलकाता में रहने वाले बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवासी अपने घरों की ओर लौटते हैं। इस बार भी घर वापसी की इस उमंग ने हवाई किराए को उड़ान भरने पर मजबूर कर दिया है। त्योहार की खुशी में यह यात्रा जितनी जरूरी है, उतनी ही महंगी भी हो गई है।

आइए, जानते हैं कितने की मिल रही है टिकट

पटना:

मंगलवार को कोलकाता से पटना के लिए आने-जाने का किराया अचानक बढ़कर 20,000-25,000 रुपये तक पहुंच गया है, जो आमतौर पर 11,000 रुपये होता था। एकतरफा टिकट की कीमत 15,000 रुपये तक पहुंच गई है, जो आम किराया 4,000 रुपये से चार गुना ज्यादा है। बुधवार के लिए टिकट दरें थोड़ी कम हैं, जिसमें आने-जाने का किराया 16,000 रुपये और एकतरफा 11,581 रुपये है।

दरभंगा:

बुधवार को कोलकाता से दरभंगा के लिए आने-जाने का किराया चौंकाने वाले 32,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि गुरुवार का किराया 27,000 रुपये है, जो सामान्य 15,000 रुपये के मुकाबले लगभग दोगुना है। एकतरफा टिकट 12,500 रुपये से 18,500 रुपये के बीच है, जबकि आमतौर पर यह 7,000 रुपये के करीब होता है।

रांची:

मंगलवार को कोलकाता से रांची के लिए आने-जाने का किराया 16,000 रुपये के आसपास रहा, जबकि बुधवार को यह घटकर 14,500 रुपये हो गया। एकतरफा टिकट की दरें 6,000 से 11,500 रुपये के बीच रहीं। सामान्य दिनों में आने-जाने का किराया करीब 7,500 रुपये और एकतरफा 3,400 रुपये होता है।

गोरखपुर:

कोलकाता से गोरखपुर आने-जाने का किराया मंगलवार को 16,000 रुपये तक पहुंच गया, जो बुधवार को थोड़ा घटकर 15,500 रुपये पर आ गया। सामान्य दिनों में यह किराया करीब 10,500 रुपये के आसपास रहता है, लेकिन फिलहाल एकतरफा टिकट का दाम बढ़कर 9,000 से 13,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि सामान्यत: यह करीब 5,300 रुपये होता है।

बढ़ती टिकट कीमतों पर यात्रियों का गुस्सा

यात्रियों ने त्योहारी सीजन में टिकटों की भारी कीमतों पर नाराजगी जाहिर की है और इसे ‘शोषण’ करार दिया है। कई लोगों ने सरकार से मांग की है कि वो इस दौरान किराए को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। कुछ यात्री मजबूरी में महंगी टिकटें खरीदने को तैयार हुए, तो कुछ ने पैसे बचाने के लिए पहले या बाद में यात्रा करने का विकल्प चुना।

एक यात्री ने शिकायत की, “इतनी महंगी टिकटें होने से हमें त्योहार के मौके पर घर जाना मुश्किल हो रहा है। ये सही नहीं लगता।” वहीं, एयरलाइंस का कहना है कि छुट्टियों में संचालन लागत, स्टाफिंग और लॉजिस्टिक्स बढ़ जाते हैं, जिससे किराए में बढ़ोतरी करनी पड़ती है।

त्योहारों में हवाई किराया बढ़ने से बचने के तरीके

छठ और अन्य त्योहारों के दौरान सफर को सस्ता बनाने के लिए ये टिप्स अपनाएं:

  • जल्दी बुक करें: 3-5 महीने पहले टिकट बुक करने से सस्ते दाम पर टिकट मिल सकते हैं।
  • मंगलवार-बुधवार को उड़ान भरें: इन दिनों में लोग कम सफर करते हैं, इसलिए किराया भी कम होता है।
  • भीड़भाड़ वाले समय से बचें: जब भीड़ कम होती है, तब फ्लाइट लें, इससे किराया सस्ता हो सकता है।
  • किराया ट्रैक करें: ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करें जो किराया बदलने पर आपको अलर्ट भेजते हैं, इससे आप सस्ते दिन पर टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पास के एयरपोर्ट देखें: अपने गंतव्य के आसपास के दूसरे एयरपोर्ट पर भी किराया चेक करें, वहां टिकट सस्ता मिल सकता है।

First Published - November 7, 2024 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट