Chhath Puja 2024: छठ का त्योहार आते ही कोलकाता से पटना, दरभंगा, रांची और गोरखपुर जैसी जगहों के लिए हवाई यात्रा मानो ‘लग्जरी’ बन गई है। टिकट के दाम ऐसे आसमान पर पहुंचे हैं कि बैंकॉक की हवाई यात्रा भी सस्ती लगने लगी है। जहां बैंकॉक के राउंड-ट्रिप का टिकट करीब ₹16,000 में मिल रहा है, वहीं इन घरेलू उड़ानों की कीमतें त्योहार की चहल-पहल में तेजी से बढ़ गई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छठ के समय यात्रियों की भारी भीड़ के कारण किराए में उछाल आया है।
हवाई सफर की कीमतें छू रहीं आसमान
छठ महापर्व पर हर साल कोलकाता में रहने वाले बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवासी अपने घरों की ओर लौटते हैं। इस बार भी घर वापसी की इस उमंग ने हवाई किराए को उड़ान भरने पर मजबूर कर दिया है। त्योहार की खुशी में यह यात्रा जितनी जरूरी है, उतनी ही महंगी भी हो गई है।
आइए, जानते हैं कितने की मिल रही है टिकट
पटना:
मंगलवार को कोलकाता से पटना के लिए आने-जाने का किराया अचानक बढ़कर 20,000-25,000 रुपये तक पहुंच गया है, जो आमतौर पर 11,000 रुपये होता था। एकतरफा टिकट की कीमत 15,000 रुपये तक पहुंच गई है, जो आम किराया 4,000 रुपये से चार गुना ज्यादा है। बुधवार के लिए टिकट दरें थोड़ी कम हैं, जिसमें आने-जाने का किराया 16,000 रुपये और एकतरफा 11,581 रुपये है।
दरभंगा:
बुधवार को कोलकाता से दरभंगा के लिए आने-जाने का किराया चौंकाने वाले 32,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि गुरुवार का किराया 27,000 रुपये है, जो सामान्य 15,000 रुपये के मुकाबले लगभग दोगुना है। एकतरफा टिकट 12,500 रुपये से 18,500 रुपये के बीच है, जबकि आमतौर पर यह 7,000 रुपये के करीब होता है।
रांची:
मंगलवार को कोलकाता से रांची के लिए आने-जाने का किराया 16,000 रुपये के आसपास रहा, जबकि बुधवार को यह घटकर 14,500 रुपये हो गया। एकतरफा टिकट की दरें 6,000 से 11,500 रुपये के बीच रहीं। सामान्य दिनों में आने-जाने का किराया करीब 7,500 रुपये और एकतरफा 3,400 रुपये होता है।
गोरखपुर:
कोलकाता से गोरखपुर आने-जाने का किराया मंगलवार को 16,000 रुपये तक पहुंच गया, जो बुधवार को थोड़ा घटकर 15,500 रुपये पर आ गया। सामान्य दिनों में यह किराया करीब 10,500 रुपये के आसपास रहता है, लेकिन फिलहाल एकतरफा टिकट का दाम बढ़कर 9,000 से 13,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि सामान्यत: यह करीब 5,300 रुपये होता है।
बढ़ती टिकट कीमतों पर यात्रियों का गुस्सा
यात्रियों ने त्योहारी सीजन में टिकटों की भारी कीमतों पर नाराजगी जाहिर की है और इसे ‘शोषण’ करार दिया है। कई लोगों ने सरकार से मांग की है कि वो इस दौरान किराए को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। कुछ यात्री मजबूरी में महंगी टिकटें खरीदने को तैयार हुए, तो कुछ ने पैसे बचाने के लिए पहले या बाद में यात्रा करने का विकल्प चुना।
एक यात्री ने शिकायत की, “इतनी महंगी टिकटें होने से हमें त्योहार के मौके पर घर जाना मुश्किल हो रहा है। ये सही नहीं लगता।” वहीं, एयरलाइंस का कहना है कि छुट्टियों में संचालन लागत, स्टाफिंग और लॉजिस्टिक्स बढ़ जाते हैं, जिससे किराए में बढ़ोतरी करनी पड़ती है।
त्योहारों में हवाई किराया बढ़ने से बचने के तरीके
छठ और अन्य त्योहारों के दौरान सफर को सस्ता बनाने के लिए ये टिप्स अपनाएं: