facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

पश्चिम बंगाल में मनरेगा दोबारा शुरू करने के लिए अदालती आदेश पढ़ रहा केंद्र

कोलकाता उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना कुछ शर्तों के साथ दोबारा शुरू करने का आदेश दिया था।

Last Updated- June 19, 2025 | 11:36 PM IST
MGNREGA

केंद्र सरकार कोलकाता उच्च न्यायालय के उस आदेश के बाद विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल में रुकी हुई मनरेगा योजना को 1 अगस्त से दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने यह बताया है।

अधिकारियों ने बताया कि औपचारिक रुख अपनाने से पहले सभी पहलुओं को समझने के लिए आदेश को विस्तार से पढ़ा जा रहा है। कोलकाता उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना कुछ शर्तों के साथ दोबारा शुरू करने का आदेश दिया था। राज्य में पिछले तीन वर्षों से यह योजना ठप पड़ी है। मगर न्यायालय ने अपने आदेश में सरकार को ऐसी कोई भी शर्त अथवा प्रतिबंध लगाने की अनुमति दे दी है, जिससे योजना में दोबारा भ्रष्टाचार नहीं किया जा सके।

जनहित याचिका पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने आदेश दिया। जनहित याचिका में दावा किया गया था कि गरीबों को अधिनियम के तहत उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है, जो ग्रामीण परिवारों को साल में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देता है।

मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति चैताली चटर्जी दास के खंडपीठ ने गुरुवार को आदेश जारी किया था। पीठ ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने कथित भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की, जिससे पश्चिम बंगाल में योजना के क्रियान्वयन में देरी हुई।

First Published - June 19, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट