facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Cabinet Decision: NLCIL को 7,000 करोड़ के निवेश की मिली मंजूरी, 2047 तक 32 GW ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य

इससे कोयले पर निर्भरता कम होगी, कोयले का आयात घटेगा और पूरे देश में 24 घंटे बिजली की सप्लाई ज्यादा भरोसेमंद हो सकेगी।

Last Updated- July 16, 2025 | 3:39 PM IST
Renewable energy

Cabinet Decision: आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवरत्न सरकारी कंपनियों (CPSEs) पर लागू मौजूदा निवेश दिशानिर्देशों से एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) को विशेष छूट देने की मंजूरी दे दी है। इस रणनीतिक निर्णय के तहत NLCIL अब अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) में 7,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकेगी। इसके बाद NIRL विभिन्न परियोजनाओं में सीधे या ज्वाइंट वेंचर्स के गठन के जरिये निवेश कर सकेगी, और इसके लिए अब उसे सरकार से पहले से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी।

CPSEs के 30% निवेश सीमा से छूट

इस निवेश को सार्वजनिक उपक्रम विभाग (DPE) द्वारा ज्वाइंट वेंचर्स (JV) और सहायक कंपनियों में सीपीएसई (CPSEs) के कुल निवेश पर तय 30% नेटवर्थ सीमा से भी छूट दी गई है। इससे NLCIL और NIRL को कामकाज और वित्तीय फैसलों में ज्यादा लचीलापन मिलेगा।

यह छूट NLCIL के 2030 तक 10.11 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) क्षमता विकसित करने और 2047 तक इसे बढ़ाकर 32 गीगावॉट करने के लक्ष्य को समर्थन देने के लिए दी गई है। यह मंजूरी भारत की COP26 में की गई जलवायु प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कम-कार्बन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना और टिकाऊ विकास हासिल करना है।

भारत ने 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का संकल्प लिया है। यह ‘पंचामृत’ लक्ष्यों और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन हासिल करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

Also Read: Cabinet Decision: PM धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, हर साल खर्च होंगे ₹24,000 करोड़

NLCIL बढ़ा रहा रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो

एक प्रमुख पावर यूटिलिटी और नवरत्न सरकारी कंपनी (CPSE) होने के नाते NLCIL इस ऊर्जा बदलाव में अहम भूमिका निभा रहा है। इस निवेश के जरिए NLCIL अपने रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को बड़े पैमाने पर बढ़ाना चाहता है और राष्ट्रीय व वैश्विक जलवायु लक्ष्यों में सार्थक योगदान देना चाहता है।

फिलहाल NLCIL के पास 2 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता वाले सात रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट हैं, जो या तो चालू हैं या कमर्शियल ऑपरेशन के करीब हैं। कैबिनेट की इस मंजूरी के बाद ये सभी प्रोजेक्ट एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) को सौंपे जाएंगे।

NIRL को NLCIL की ग्रीन एनर्जी पहलों के प्रमुख प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में नए अवसरों की तलाश कर रही है और नए प्रोजेक्ट्स के लिए प्रतिस्पर्धी बोलियों में हिस्सा लेने की भी योजना बना रही है।

कोयले पर निर्भरता कम होगी

इस फैसले से भारत को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एक मजबूत देश बनने में मदद मिलेगी। इससे कोयले पर निर्भरता कम होगी, कोयले का आयात घटेगा और पूरे देश में 24 घंटे बिजली की सप्लाई ज्यादा भरोसेमंद हो सकेगी।

इस परियोजना से पर्यावरण को फायदा होगा, साथ ही निर्माण और संचालन के दौरान बहुत सारे लोगों को सीधे और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा और देश की आर्थिक तरक्की में सबकी भागीदारी बढ़ेगी।

First Published - July 16, 2025 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट