facebookmetapixel
Bank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तार

लालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतर

Bihar Assembly Elections 2025: राघोपुर में तेजस्वी 9,705 वोटों से पिछड़े, महुआ में तेज प्रताप 34,813 मतों के भारी अंतर से तीसरे स्थान पर

Last Updated- November 14, 2025 | 6:06 PM IST
Tej Pratap and TEJASHWI

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के चुनावी दंगल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे अपनी-अपनी सोटों पर पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ो के अनुसार, शुक्रवार को बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला अभी भी जारी है, जहां राजद नेता और इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भाजपा के सतीश कुमार से 9,705 मतों से पीछे चल रहे हैं। तेजस्वी पिछले 10 वर्षों से इस सीट पर काबिज हैं और 2015 तथा 2020 के विधानसभा चुनावों में कुमार को हरा चुके हैं।

Also Read: Bihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?

तेज प्रताप 34,813 मतों के भारी अंतर से पीछे

वहीं, दूसरी तरफ 16वें दौर की मतगणना के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप महुआ सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। वह 34,813 मतों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह लीड कर रहे हैं।

राजद से अपने पिता द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद हाल ही में अपना राजनीतिक दल बनाने वाले तेज प्रताप यादव 16वें दौर के बाद तीसरे स्थान पर थे। वह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से 34,813 वोटों से पीछे चल रहे थे, जो वहां बढ़त बनाए हुए हैं।

एनडीए को मिला भारी बहुमत

राजद नेता ने कहा कि उनके कार्यकर्ता और जनता “मतगणना के दौरान किसी भी असंवैधानिक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार हैं”, जबकि राजद के एक कम-ज्ञात नेता सुनील कुमार सिंह ने धमकी दी कि यदि “2020 की तरह मतगणना रोकी गई”, तो सड़कों पर “नेपाल जैसी स्थिति” देखने को मिलेगी।

Also Read | Bihar Election Results 2025 LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जीत पर नीतीश कुमार और NDA सहयोगियों को बधाई दी

कुल मिलाकर, सत्तारूढ़ एनडीए भारी बहुमत की जीत दर्ज करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह 190 से अधिक सीटों पर प्रभावशाली बढ़त बनाए हुए था, और रुझान यह भी संकेत दे रहे थे कि भाजपा बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ अपना अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हासिल करने की राह पर है।

First Published - November 14, 2025 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट