facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Bihar Assembly Election: NDA में सीट शेयरिंग हुई फाइनल, बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए (NDA) के सभी घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरा हुआ है

Last Updated- October 12, 2025 | 7:08 PM IST
Nitish and PM Modi

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बन गई है। राजधानी नई दिल्ली में चली मैराथन मीटिंग के बाद तस्वीर साफ हो गई कि NDA गठबंधन में शामिल कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

केंद्रीय मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि बीजेपी 101 सीटों पर, जेडीयू 101 सीटों पर, चिराग पासवान की LJP (R) 29 सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 06 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Also Read: बिहार चुनाव से पहले सरकार ने लुटाया खजाना, ₹320 अरब की कल्याणकारी योजनाओं का हुआ ऐलान

उपेंद्र कुशवाहा और मांझी को मिली 6 सीटें

प्रधान ने एक्स पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू होने के साथ ही सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा—दोनों छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

प्रधान ने कहा कि एनडीए (NDA) के सभी घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरा हुआ है। उन्होंने कहा, “एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता इस समझौते का स्वागत करते हैं। बिहार एक बार फिर एनडीए सरकार के लिए तैयार है।”

यह घोषणा भाजपा नेतृत्व और उसके सहयोगियों के बीच कई दिनों से चल रही बातचीत के बाद आई है। हालांकि जेडीयू पहले ही भाजपा के साथ समझौते पर पहुंच चुकी थी।

Also Read: Bihar Elections 2025: नीतीश, तेजस्वी और भाजपा की जंग तय करेगी सत्ता का रंग

चिराग पासवान की LJP मिलीं 29 सीटें

चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगियों ने भाजपा के साथ सीटों को लेकर सख्त रुख अपनाया था और बातचीत के दौरान कई बार मतभेद भी उभरे। लेकिन अंततः पासवान भाजपा से अपेक्षा से अधिक सीटें हासिल करने में सफल रहे।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में—6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने 115 सीटों और भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि पासवान की पार्टी ने तब अलग होकर चुनाव लड़ा था।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - October 12, 2025 | 6:43 PM IST

संबंधित पोस्ट