दिल्ली में प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ रहा है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी के बेहद नजदीक पहुंच गया है। ऐसे में वायु की गुणवत्ता को बिगड़ने से रोकने के लिए वायु गुणवत्ता आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली में ग्रेप (GRAP) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत गैर-जरूरी निर्माण और विध्वंस कार्य (Construction and demolition activity) प्रतिबंधित रहेंगे।
दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI शुक्रवार को 399 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी से सिर्फ दो पायदान नीचे है। 401 से 500 AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। ग्रेप के मुताबिक यदि AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है, तो तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कम से कम तीन दिन पहले शुरू की जानी चाहिए।
रोजाना शाम 4 बजे जारी होने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 30 दिसंबर के AQI बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को बीते 24 घंटे का औसत AQI 399 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में आता है। गुरुवार को दिल्ली में 306 AQI दर्ज किया गया था। इस तरह दिल्ली में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को प्रदूषण में करीब 30 फीसदी इजाफा हुआ।
दिल्ली के साथ ही पड़ोसी शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को नोएडा का AQI 296 से बढ़कर 344, गाजियाबाद का AQI 239 से बढ़कर 336, फरीदाबाद का AQI 310 से बढ़कर 346 और गुरुग्राम में यह 257 से बढ़कर 348 हो गया।