Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त 2023 यानी आज रविवार को देश के सभी रेलवे स्टेशनों की कयाकल्प करने वाली योजना अमृत भारत स्टेशन योजना की नींव रखेंगे । बता दें, प्रधानमंत्री आज जिन स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे उनमें प्रयागराज, विजयनगरम, दिल्ली छावनी, नरेला (दिल्ली) और औरंगाबाद शामिल हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के अलग-अलग प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास होना है। जिनमें राजस्थान में 83, गुजरात में 87, मध्य प्रदेश में 80 और हरियाणा में 34 स्टेशन शामिल हैं। हालांकि पहले चरण में 508 स्टेशनों पर ही काम किया जाएगा। इनके पुनर्विकास पर सरकार लगभग 24470 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
Also Read: Chandrayaan-3: चंद्रमा की चौखट पर पहुंचा चंद्रयान-3, ISRO को भेजा पहला मैसेज
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा की 6 अगस्त भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। 6 अगस्त को 11 बजे ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव राखी जाएगी। इस योजना की कुल लगत 25,000 करोड़ रुपये है, जिसके पूरे होने के बाद भारतीय रेलवे में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत स्टेशन पर पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर बनाये जाएंगे। इसके अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।
इस दौरान ट्रैफिक को छेड़े बिना ही स्टेशन पर होने वाले नए काम को निपटाया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार की तरफ से पूरी प्लानिंग भी कर दी गई है।
इन स्टेशनों के कायाकल्प करने वाली इस योजना को पूरा होने में दो-ढाई साल का वक़्त लगेगा।
Also Read: Haryana Violence: नूंह, पलवल में मोबाइल इंटरनेट, SMS सेवाओं पर लगी रोक को बढ़ाया गया