facebookmetapixel
AI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?

Amrit Bharat Station Scheme: आज प्रधानमंत्री करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत, देश के 1309 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

6 अगस्त को 11 बजे ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव राखी जाएगी

Last Updated- August 06, 2023 | 3:36 PM IST
Indian Railways

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त 2023 यानी आज रविवार को देश के सभी रेलवे स्टेशनों की कयाकल्प करने वाली योजना अमृत भारत स्टेशन योजना की नींव रखेंगे । बता दें, प्रधानमंत्री आज जिन स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे उनमें प्रयागराज, विजयनगरम, दिल्ली छावनी, नरेला (दिल्ली) और औरंगाबाद शामिल हैं।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना ?

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के अलग-अलग प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास होना है। जिनमें राजस्थान में 83, गुजरात में 87, मध्य प्रदेश में 80 और हरियाणा में 34 स्टेशन शामिल हैं। हालांकि पहले चरण में 508 स्टेशनों पर ही काम किया जाएगा। इनके पुनर्विकास पर सरकार लगभग 24470 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Also Read: Chandrayaan-3: चंद्रमा की चौखट पर पहुंचा चंद्रयान-3, ISRO को भेजा पहला मैसेज

कब होगी योजना की शुरुआत?

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा की 6 अगस्त भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। 6 अगस्त को 11 बजे ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव राखी जाएगी। इस योजना की कुल लगत 25,000 करोड़ रुपये है, जिसके पूरे होने के बाद भारतीय रेलवे में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा।

रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का होगा सुधार

अमृत भारत स्टेशन योजना में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत स्टेशन पर पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर बनाये जाएंगे। इसके अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

Also Read: Amrit Bharat Station Scheme: पश्चिम बंगाल में 1,503 करोड़ रुपये की लागत से 37 रेलवे स्टेशन किए जाएंगे री-डेवलप

काम के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट कैसे होगा?

इस दौरान ट्रैफिक को छेड़े बिना ही स्टेशन पर होने वाले नए काम को निपटाया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार की तरफ से पूरी प्लानिंग भी कर दी गई है।

कब तक पूरी होगी पुनर्विकास की योजना?

इन स्टेशनों के कायाकल्प करने वाली इस योजना को पूरा होने में दो-ढाई साल का वक़्त लगेगा।

Also Read: Haryana Violence: नूंह, पलवल में मोबाइल इंटरनेट, SMS सेवाओं पर लगी रोक को बढ़ाया गया

First Published - August 6, 2023 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट