facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Adani Group के चेयरमैन का बड़ा ऐलान, नॉर्थ-ईस्ट में अब ₹1 लाख करोड़ का होगा निवेश; किन सेक्टर्स में लगेगा पैसा

Adani Group के गौतम अदाणी ने कहा, इन्फ्रास्ट्रक्चर से भी ज्यादा, हम लोगों में निवेश करेंगे। हर पहल स्थानीय नौकरियों और सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता देगी।

Last Updated- May 23, 2025 | 1:38 PM IST
Gautam Adani
Adani Group का यह निवेश 50,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है, जिसका ऐलान अदाणी ग्रुप ने फरवरी में 'इन्वे​स्टिंग इन असम' में किया था।

अरबपति गौतम अदाणी (Billionaire Gautam Adani) ने शुक्रवार को अगले 10 वर्षों में उत्तर पूर्वी राज्यों में ग्रीन एनर्जी, रोड कंस्ट्रक्शन और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया। यह निवेश 50,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है, जिसका ऐलान अदाणी ग्रुप ने फरवरी में ‘इन्वे​स्टिंग इन असम’ में किया था।

राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि उनके समूह की पहल स्थानीय नौकरियों, स्थानीय उद्यमशीलता और सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उपस्थिति में उन्होंने कहा, “तीन महीने पहले असम में हमने 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था। आज एक बार फिर आपके नेतृत्व से विनम्र और प्रेरित होकर मैं घोषणा करता हूं कि अदाणी समूह अगले 10 वर्षों में पूरे उत्तर पूर्व में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।”

ये भी पढ़ें… Trump के विरोध के बावजूद Foxconn भारत में लगाएगी Apple के लिए प्लांट, 1.5 अरब डॉलर का होगा निवेश

कहां-कहां होगा निवेश

निवेश में ग्रीन एनर्जी, जिसमें स्मार्ट-मीटर, हाइड्रो, पंप्ड स्टोरेज, बिजली ट्रांसमिशन, सड़कें और राजमार्ग, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स, साथ ही कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के जरिए क्षमता निर्माण शामिल होगा।

गौतम अदाणी ने कहा, “इन्फ्रास्ट्रक्चर से भी ज्यादा, हम लोगों में निवेश करेंगे। हर पहल स्थानीय नौकरियों, स्थानीय उद्यमशीलता और सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता देगी। यही विकसित भारत 2047 है।” पिछले एक दशक में, उत्तर पूर्व की पहाड़ियों और घाटियों में, भारत की विकास गाथा का एक नया अध्याय खुल रहा है।

पीएम मोदी की दूरद​ष्टि का नतीजा

उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र अब हमारे सांस्कृतिक गौरव, आर्थिक वादे और रणनीतिक डायरेक्शन का स्रोत है।” और इस ग्रोथ के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि है, जिन्होंने कोई सीमा नहीं देखी, केवल शुरुआत देखी, उन्होंने कहा। “जब आपने कहा, ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट,’ तो आपने उत्तर पूर्व को जगाने की घंटी दी।”

ये भी पढ़ें… डेनमार्क की लेगो ने भारत में खोला पहला स्टोर, बच्चों की बढ़ती रुचि से कंपनी को बड़ी उम्मीदें

यह प्रधानमंत्री की ओर से 65 पर्सनल यात्राओं, 2014 से 6.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश, सड़क नेटवर्क को दोगुना कर 16,000 किलोमीटर और हवाई अड्डों की संख्या को दोगुना कर 18 करने में दिखाई दिया है।

उन्होंने कहा, “यह सिर्फ नीति नहीं है। यह आपकी बड़ी सोच की पहचान है। यह आपके भरोसे की पहचान है। यह सबका साथ – सबका विकास में आपके दृढ़ विश्वास की पहचान है!”

प्रधानमंत्री से अदाणी ने कहा, “हम आपकी दूरदृष्टि के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।” उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उन्होंने कहा, “हम आपके लोगों के साथ हाथ मिलाएंगे।” पूर्वोत्तर के मंत्री से उन्होंने कहा, “हम आपके मिशन को दोहराएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “और उत्तर पूर्व के हमारे भाइयों और बहनों से, हम अदाणी में आपके सपनों, आपकी गरिमा और आपके भाग्य के साथ खड़े रहेंगे।”

First Published - May 23, 2025 | 1:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट