facebookmetapixel
छोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएEconomic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजहभारतीय बैंकिंग में AI अपनाने की रफ्तार अभी धीमी: इकोनॉमिक सर्वेसुबह 6 से रात 11 बजे तक जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगे: इकोनॉमिक सर्वे की सिफारिशEconomic Survey 2026: मनरेगा का अस्तित्व खत्म, VB-G RAM G से ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बूस्ट

9th Parliamentary Speakers’ Summit: PM मोदी ने किया संसद पर 20 साल पहले हुए हमले का जिक्र, आतंकवाद पर साधा निशाना

P20: PM मोदी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास की ओर से शनिवार को इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए गए।

Last Updated- October 13, 2023 | 1:34 PM IST
P20 Summit: pm modi inaugurates 9th parliamentary speakers' summit
PTI

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज G20 देशों की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधिमंडल के शिखर सम्मेलन (P20 Summit) में आज यानी शुक्रवार को शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत दुनिया भर की विभिन्न संसदीय परंपराओं का एक अनूठा संगम है।

PM मोदी ने इस दौरान PM मोदी ने जी20 के साथ-साथ मिशन चंद्रयान की सफलता का भी जिक्र किया और कहा कि G20 की अध्यक्षता ने भारत में पूरे साल भारत में उल्लेखनीय गतिविधियां सुनिश्चित की, चंद्रमा की सतह पर उतरने में भारत को मिली सलफता ने जश्न को और बढ़ा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारे पास बहस, विचार-विमर्श की हजारों वर्षों की विरासत है, हमारे 5,000 वर्ष से भी पुराने कुछ ग्रंथों में ऐसी प्रणालियों का जिक्र है। भारत की संसदीय परंपराएं वक्त के साथ विकसित और मजबूत हुई हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने P20 Summit मे कहा- दूसरी बार 2019 में भाजपा ने हासिल की जीत

G20 देशों की संसद के स्पीकर के साथ सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारत में हुए चुनाव औऱ चुनावी प्रक्रिया का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में अब तक 17 आम चुनाव और राज्यों के 300 से अधिक विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।

Also Read: ऑपरेशन अजय : इजराइल से वापस लौटा भारतीयों का पहला जत्था, छात्रों ने सुनाई आपबीती

उन्होंने कहा, ‘साल 2019 के आम चुनाव में लोगों ने मेरी पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत दिलाई, यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था।’

EVM को लेकर कहा- बढ़ी पारदर्शिता

P20 के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की चुनाव प्रक्रिया को साफ-सुथरा बताया। उन्होंने कहा कि ईवीएम के इस्तेमाल ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाई है, अब चुनाव परिणामों की घोषणा वोटों की गिनती के कुछ घंटों के भीतर ही हो जाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि अगले वर्ष भारत में होने वाले आम चुनाव में 100 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अगले वर्ष आम चुनाव का साक्षी बनने के लिए पी20 के सभी प्रतिनिधियों को भारत आने का आमंत्रण देता हूं।’

इजराइल-हमास युद्ध पर भी PM मोदी ने की चर्चा

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि हमें वैश्विक तौर पर एक दूसरे पर भरोसा करने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को भी दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि यह वक्त शांति और भाईचारे का है और साथ मिलकर आगे बढ़ने का है।

उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास की ओर से शनिवार को इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए गए और बदले में इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) की कार्रवाई चल रही है।

मोदी ने संसद भवन पर करीब 20 वर्ष पहले हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सीमा पार से आतंकवाद का सामना कर रहा है जिसमें हजारों निर्दोष लोगों की जानें गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया अब यह अहसास कर रही है कि आतंकवाद कितनी बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद मानवता के खिलाफ है।’

First Published - October 13, 2023 | 1:17 PM IST

संबंधित पोस्ट