facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

भीड़ प्रबंधन पर ध्यान देना जरूरी! डेढ़ महीने के भीतर भगदड़ की दो घटनाओं में 48 लोगों की जान गई

भगदड़ की पहली घटना बीते 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ स्नान के दौरान हुई जबकि दूसरी घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 फरवरी को हुई।

Last Updated- February 18, 2025 | 10:57 PM IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों की भीड़

आधिकारिक आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल बीते एक से डेढ़ महीने के भीतर भगदड़ की दो घटनाओं में 48 लोगों ने जान गंवाई हैं। दोनों हादसे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से जुड़ी हैं, लेकिन घटनास्थल अलग-अलग है। भगदड़ की पहली घटना बीते 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ स्नान के दौरान हुई जबकि दूसरी घटना देश की राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 फरवरी उस समय हुई जब महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

हालिया वर्षों में भगदड़ की अन्य दो बड़ी घटनाएं भी धार्मिक सभाओं में ही हुई थीं। एक घटना पिछले साल 2024 में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक प्रार्थना सभा में हुई थी, जिसमें कम से कम 100 लोगों की जान चली गई थी और दूसरी घटना इंदौर शहर के एक मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक कुएं का स्लैब गिरने से 36 लोग मारे गए थे।

ये हादसे धार्मिक आयोजनों के दौरान उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए भीड़ प्रबंधन की आवश्यकताओं की ओर इशारा करते हैं, खासकर इस बार महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में इसकी काफी जरूरत महसूस हो रही है। इस बीच, बीते कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे ने सुरक्षा संबंधी कार्यों पर अपने कुल व्यय का करीब 20 फीसदी हिस्सा खर्च किया है। यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 21 फीसदी होने की उम्मीद है, जो बीते वित्त वर्ष 2024 में 19.7 फीसदी था। वित्त वर्ष 2026 में इसके 20.6 फीसदी तक रहने की उम्मीद है। मगर ऐसे मामलों को रेल हादसा नहीं माना जाता है भले ही मंत्रालय ने हादसे में मरने वालों और जख्मी लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

हालांकि, भगदड़ के मामले साल 2013 के 557 से घटकर साल 2022 में छह हो गए थे और मरने वालों की तादाद भी बीते दस वर्षों में 400 से कम होकर 22 हो गई है। हालांकि इन दुर्घटनाओं या यहां तक कि सड़क दुर्घटनाएं, ट्रेन दुर्घटनाएं, हवाई दुर्घटनाएं, डूबना जैसी अप्राकृतिक कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं के मुकाबले भी काफी कम है। 

First Published - February 18, 2025 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट