दिल्ली की आजादपुर मंडी के समीप 3 घोड़े जानलेवा ’ग्लैंडर्स’ रोग से पीड़ित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने इस केंद्र के 5 किलोमीटर के इलाके को ‘नियंत्रित क्षेत्र’ घोषित कर दिया है।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगले 3 सप्ताह में अधिसूचित क्षेत्रों के सभी घोड़ों, खच्चरों, गधों और अन्य जानवरों की जांच की जाएगी। उसके बाद अगले 2 महीनों में 2 बार फिर से जांच होगी। आईसीएआर- राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, हिसार और राष्ट्रीय ग्लैंडर्स रेफरल प्रयोगशाला द्वारा घोड़ों को ग्लैंडर्स रोग होने की पुष्टि की गई है।
पशुओं के स्वास्थ्य के विश्व संगठन की वेबसाइट के मुताबिक ग्लैंडर्स एक संक्रामक और जानलेवा बीमारी है, जो मुख्य रूप से घोड़ों, गधों, खच्चरों पर असर डालती है। ऊंटों, जंगली बिल्लियों, भालुओं, भेड़ियों और कुत्तों में भी ग्लैंडर्स रोग के प्रति संवेदनशीलता देखी गई है।