facebookmetapixel
GST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर

साल में दो बार होंगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा, साल 2026 से नया पैटर्न लागू कर सकता है CBSE

नई परीक्षा व्यवस्था 2026 से हो सकती है लागू; राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम करने की पहल

Last Updated- July 17, 2024 | 3:37 PM IST
UP Board 10th 12th Result 2024: When will the UP Board result come, what is the link, more than 55 lakh students will get the latest information here UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड का कब आएगा रिजल्ट, क्या है लिंक, 55 लाख से ज्यादा छात्रों को यहां मिलेगी लेटेस्ट जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम करने के लिए, साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने पर विचार कर रहा है। नया परीक्षा पैटर्न साल 2026 से लागू किया जा सकता है। अभी तक CBSE साल में एक बार फरवरी-मार्च में 12वीं की परीक्षा लेता है। अगर किसी विषय में अच्छे नंबर नहीं आते हैं तो छात्रों को सुधार के लिए सप्लिमेंट्री एक्जाम के रूप में साल में एक बार और मौका मिलता है। लेकिन अब दो बार परीक्षा होने से छात्रों को ज्यादा मौके मिलेंगे।

अभी जो साल में एक बार मई में परीक्षा का नतीजा आने के बाद सप्लिमेंट्री परीक्षा होती है, उसमें बदलाव किया जाएगा। नए पैटर्न के तहत, अब साल में दो बार परीक्षा होगी। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने CBSE से एक योजना बनाने को कहा है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने फरवरी में कहा था कि साल 2025-26 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार हो सकती है। यह बदलाव नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किया जा रहा है। इस नीति का मकसद भारत की शिक्षा व्यवस्था को 21वीं सदी की जरूरतों के हिसाब से बदलना है।

सरकार का कहना है कि पहले की शिक्षा नीतियों में सिर्फ पढ़ाई का अधिकार और समानता पर ध्यान दिया गया था, लेकिन नई नीति में छात्रों की क्रियेटिविटी को बढ़ावा देने पर जोर होगा। साल में दो बार परीक्षा कराने की घोषणा साल 2023 में ‘New Curriculum Framework (NCF)’ के तहत की गई थी। इसमें छात्रों को बेहतर अंक हासिल करने में मदद मिलेगी।

इन बदलावों का मकसद भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाना है। फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में शिक्षा के लिए 73,498 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी राशि है।

First Published - July 17, 2024 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट