facebookmetapixel
H-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरेअर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवालकिर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहींजेएम ग्रुप की तीन कंपनियों ने सेबी संग मामला निपटाया, ₹3.92 करोड़ का भुगताान कियाब्लैकस्टोन करेगी 5,000 करोड़ रुपये का निवेश, मुंबई के चांदीवली में बनाएगी डेटा सेंटरजाइडस लाइफसाइंसेज का शेयर 52-सप्ताह के हाई पर! अधिग्रहण और वैश्विक विस्तार से मिली मजबूतीसॉवरिन वेल्थ और पेंशन फंड ने दूसरे FPI को पीछे छोड़ा, लॉन्ग टर्म निवेशक भारत में बढ़ा रहे निवेशStock Market: IT शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

लुब्रिज़ोल इंडिया महाराष्ट्र में शुरू करेगी भारत का सबसे बड़ा प्लांट

इस परियोजना के प्रारंभिक चरण में लगभग 2,000 करोड़ डॉलर का निवेश प्रस्तावित है, जो भारत में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

Last Updated- July 30, 2024 | 8:10 PM IST
लुब्रिज़ोल इंडिया महाराष्ट्र में शुरू करेगी भारत का सबसे बड़ा प्लांट Lubrizol India will start India's largest plant in Maharashtra

विशेष रसायनों में वैश्विक अग्रणी कंपनी लुब्रीजोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एलआईपीएल) छत्रपति संभाजीनगर में 120 एकड़ का प्लॉट खरीदने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। जहां वह एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इस परियोजना के प्रारंभिक चरण में लगभग 2,000 करोड़ डॉलर का निवेश प्रस्तावित है, जो भारत में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। यह परियोजना करीबन  900 लोगों को रोजगार प्रदान करेगी।

महाराष्ट्र उद्योग विभाग और लुब्रिज़ोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ हर्षदीप कांबले और ल्यूब्रिज़ोल इंडिया मध्य पूर्व और अफ्रीका के प्रबंध निदेशक भावना बिंद्रा ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बिडकीन क्षेत्र में लुब्रिज़ोल कंपनी को 120 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र सौंपा गया। सामंत ने कहा कि लुब्रीज़ोल समूह ने मेक इन इंडिया के तहत अपना निवेश बढ़ाने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है। इससे छत्रपति संभाजीनगर और मराठवाड़ा की औद्योगिक और आर्थिक प्रगति में योगदान मिलेगा। साथ ही रोजगार भी पैदा होगा। उद्योग विभाग कंपनी को पूरा सहयोग करेगा।

Also read: FY23 में लिस्टेड इक्विटी पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाकर 98,681 करोड़ जुटाए गए

लुब्रिज़ोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की भावना बिंद्रा ने कहा कि यह प्लांट पूरी तरह तैयार होने पर कंपनी की वैश्विक स्तर पर दूसरी सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा और भारत में इसकी सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा बन जाएगी। निर्माण अगले कई वर्षों के चरणों में आगे बढ़ेगा और भविष्य में विस्तार की गुंजाइश होगी। इस प्लांट के शुरू होने पर इसका उपयोग न केवल भारत की मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा, बल्कि आसपास के देशों और अन्य लुब्रिजाल साइटों के लिए निर्यात अवसर को भी सक्षम करेगा। साइट पर विनिर्माण की शुरुआत लुब्रिजाल की 100वीं वर्षगांठ के साथ 2028 में होने की उम्मीद है।

First Published - July 30, 2024 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट