facebookmetapixel
Budget 2026 में Cryptocurrency को लेकर क्या बदलाव होने चाहिए?Stock Market: IT शेयरों की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में, बढ़त रही सीमितJio Q3 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 11.3% बढ़कर ₹7,629 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़तAbakkus Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹2,468 करोड़; देखें पूरी लिस्ट1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड के नए नियम: SEBI ने परफॉर्मेंस के हिसाब से खर्च लेने की दी इजाजतReliance Q3FY26 results: रिटेल बिजनेस में कमजोरी के चलते मुनाफा ₹18,645 करोड़ पर स्थिर, रेवेन्यू बढ़ाProvident Fund से निकासी अब और आसान! जानें कब आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं?Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटल

UPI ट्रांजैक्शन ने मई में बनाया नया रिकॉर्ड, 20.45 लाख करोड़ रुपये का हुआ लेनदेन

UPI Transaction Records: अप्रैल 2016 में UPI शुरू होने के बाद से अब तक मई में सबसे ज्यादा लेनदेन हुए हैं।

Last Updated- June 01, 2024 | 6:09 PM IST
UPI इकोसिस्टम में PhonePe और Google Pay का बढ़ रहा एकाधिकार? NPCI उठाने जा रही यह कदम, PhonePe, Google Pay creating a duopoly in India's UPI space? NPCI to check

UPI लेनदेन ने मई में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले महीने के 13.30 अरब लेनदेन की तुलना में इस महीने 14.04 अरब लेनदेन हुए। रकम के मामले में भी मई में 20.45 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 19.64 लाख करोड़ रुपये से 4% ज्यादा है।

अगर हम पिछले साल मई से तुलना करें, तो इस साल लेनदेन की संख्या में 49% और रकम के मामले में 39% का इजाफा हुआ है। अप्रैल 2016 में यूपीआई शुरू होने के बाद से अब तक मई में सबसे ज्यादा लेनदेन हुए हैं।

IMPS लेनदेन में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। मई में लेनदेन की संख्या अप्रैल के 550 मिलियन के मुकाबले 1.45% बढ़कर 558 मिलियन हो गई। रकम के मामले में भी बढ़ोतरी देखी गई, मई में 6.06 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 5.92 लाख करोड़ से 2.36% ज्यादा है। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल लेनदेन की मात्रा 12% और रकम 15% ज्यादा रही।

FASTag लेनदेन में भी बढ़ोतरी हुई है। मई में 347 मिलियन लेनदेन हुए, जो अप्रैल के 328 मिलियन से 6% ज्यादा है। लेनदेन की रकम भी बढ़ी, मई में 5,908 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 5,592 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल लेनदेन की मात्रा 4% और रकम 9% ज्यादा रही।

लेकिन आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) में गिरावट आई है। अप्रैल में 95 मिलियन लेनदेन के मुकाबले मई में 90 मिलियन लेनदेन हुए, यानि 4% की गिरावट। रकम के मामले में भी गिरावट देखी गई, मई में 23,417 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 25,172 करोड़ रुपये से 7% कम है।

First Published - June 1, 2024 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट