facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

UPI Transactions: फरवरी में UPI ट्रांजैक्शंस में 5% और वैल्यू में 6.5% की गिरावट, क्यों बीते महीने कम हुआ लेनदेन

हालांकि, फरवरी में दैनिक लेनदेन की संख्या 14.46 मिलियन रही, जो जनवरी में 14.33 मिलियन थी।

Last Updated- March 01, 2025 | 3:51 PM IST
UPI transactions

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शंस में फरवरी में 5 प्रतिशत की महीने-दर-महीने गिरावट दर्ज की गई, जो जनवरी के 16.99 बिलियन से घटकर फरवरी में 16.11 बिलियन रह गई। इसी तरह, ट्रांजैक्शन वैल्यू में भी 6.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जो फरवरी में 21.48 ट्रिलियन रुपये रही, जबकि जनवरी में यह 23.48 ट्रिलियन रुपये थी। हालांकि इसका मुख्य कारण फरवरी में कम दिन होने की वजह को बताया गया।

यह आंकड़े दिसंबर में 16.73 बिलियन ट्रांजैक्शंस और 23.25 ट्रिलियन रुपये की वैल्यू की तुलना में दर्ज किए गए। हालांकि, फरवरी 2024 की तुलना में इसमें 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी और वैल्यू में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह जानकारी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के डेटा में सामने आई।

वर्ल्डलाइन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख सुनील रोंगला ने कहा, “फरवरी 2025 में कम संख्या केवल इसलिए दर्ज की गई क्योंकि फरवरी में कम दिन होते हैं। फरवरी 2025 में औसत दैनिक ट्रांजैक्शन 575 मिलियन और वैल्यू 78,446 करोड़ रुपये रही, जबकि जनवरी 2025 में यह क्रमशः 548 मिलियन और 75,743 करोड़ रुपये थी। साल-दर-साल ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह बढ़ोतरी आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि UPI के लिए नए चैनल और उपयोग के मामले बढ़ रहे हैं,” 

IMPS ट्रांजैक्शंस में भी गिरावट

इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) ट्रांजैक्शंस फरवरी में 9 प्रतिशत घटकर 405 मिलियन पर आ गए, जो जनवरी में 444 मिलियन थे। वैल्यू के संदर्भ में भी इसमें 7 प्रतिशत की गिरावट आई, जो फरवरी में 5.63 ट्रिलियन रुपये रही, जबकि जनवरी में यह 6.06 ट्रिलियन रुपये थी। दिसंबर में IMPS ट्रांजैक्शंस 441 मिलियन की मात्रा और 6.02 ट्रिलियन रुपये की वैल्यू पर थे। वॉल्यूम के हिसाब से, यह फरवरी 2024 की तुलना में 24 प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि वैल्यू में 1 प्रतिशत की मामूली कमी दर्ज की गई।

फरवरी में दैनिक ट्रांजैक्शंस की संख्या 14.46 मिलियन रही, जो जनवरी में 14.33 मिलियन थी। यह फरवरी में 20,110 करोड़ रुपये की वैल्यू में बदली, जबकि जनवरी में यह 19,562 करोड़ रुपये थी।

FASTag ट्रांजैक्शंस में मामूली बढ़ोतरी

FASTag ट्रांजैक्शंस में फरवरी में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 384 मिलियन रही, जबकि जनवरी में यह 380 मिलियन और दिसंबर में 382 मिलियन थी। हालांकि, वैल्यू में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जो फरवरी में 6,601 करोड़ रुपये रही, जबकि जनवरी में यह 6,614 करोड़ रुपये थी।

फरवरी 2024 की तुलना में, वॉल्यूम में 19 प्रतिशत और वैल्यू में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई। फरवरी में दैनिक ट्रांजैक्शंस बढ़कर 13.71 मिलियन हो गए, जबकि जनवरी में यह 12.27 मिलियन और दिसंबर में 12.32 मिलियन थे। वैल्यू के लिहाज से, फरवरी में यह 236 करोड़ रुपये प्रति दिन रही, जबकि जनवरी में यह 213 करोड़ रुपये थी।

AePS ट्रांजैक्शंस स्थिर, लेकिन वैल्यू में बढ़ोतरी

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) ट्रांजैक्शंस फरवरी में 94 मिलियन पर स्थिर रहे। हालांकि, वैल्यू के संदर्भ में इसमें 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो जनवरी में 24,026 करोड़ रुपये से बढ़कर फरवरी में 24,410 करोड़ रुपये हो गई। यह दिसंबर के 24,020 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक थी।

फरवरी में दैनिक ट्रांजैक्शंस 3.37 मिलियन रहे, जो जनवरी में 3.03 मिलियन और दिसंबर में 3.02 मिलियन थे। AePS ट्रांजैक्शंस में साल-दर-साल 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि वैल्यू में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

First Published - March 1, 2025 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट