facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

जीवन बीमा कंपनियों की बिक्री में सात फीसदी तक की गिरावट

Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

शेयर बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव केबीच निवेशकों की यूनिट लिंक्ड प्लान के प्रति रुचि कम होती जा रही है।


संभावित नुकसान को देखते हुए निवेशक इन स्कीमों से किनारा कर रहे हैं। एक तरफ जहां जीवन बीमा उद्योग में पिछले साल 100 फीसदी की बढ़त देखी गई वहीं यूलिप्स में इस साल अप्रैल में गिरावट देखी गई।

जीवन बीमा उद्योग की बढ़त में इस साल के अप्रैल महीनें में 6.77 फीसदी की गिरावट देखी गई। इस महीने में उद्योग का नया बिजनेस प्रीमियम 2780.11 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 2982.28 करोड़ रुपये था। भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी इस महीने सिंगल प्रीमियम यूलिप्स में गिरावट देखी गई।

इस सेक्टर का न्यू बिजनेस प्रीमियम अप्रैल महीने में 1247.89 करोड़ रहा जो अप्रैल 2007 केन्यू बिजनेस प्रीमियम 2134 करोड़ की तुलना में 41.5 फीसदी कम है। हालांकि 17 निजी कंपनियों के न्यू बिजनेस प्रीमियम में अप्रैल महीनें में 80.69 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 1532.22 करोड़ रहा जबकि इन कंपनियों ने अप्रैल 2007 में 847.96 करोड़ का प्रीमियम इकठ्ठा किया था।

भारतीय जीवन बीमा निगम को अप्रैल में अपनी घटती बाजार हिस्सेदारी से भी रुबरू होना पड़ा। अप्रैल के महीने में इस सरकारी जीवन बीमा कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 44.88 फीसदी केस्तर पर आ गई जबकि निजी क्षेत्र की कंपनियों की हिस्सदारी बढ़कर 55.11 फीसदी पहुंच गई।

First Published - June 16, 2008 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट