facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहीं

Bank FD से करनी है अच्छी कमाई? एक्सपर्ट्स ने बताया किन बातों का जरूर रखें ख्याल

भारत में बैंक एफडी पर डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा हर निवेशक को 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।

Last Updated- November 24, 2024 | 1:18 PM IST
Bank FD
Representative Image

अगर आप जोखिम मुक्त निवेश की तलाश कर रहे हैं, तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) एक बेहतरीन विकल्प है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है, जो आपको निश्चित अवधि में सुनिश्चित रिटर्न की गारंटी देता है। एफडी की खासियत यह है कि यह बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता, जिससे यह इक्विटी निवेश की तुलना में अधिक सुरक्षित है। एफडी में निवेश करना न केवल आसान है, बल्कि इसमें जोखिम भी बेहद कम होता है। अगर आप कम जोखिम में बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो एफडी आपके लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।

भारत में बैंक एफडी पर डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा हर निवेशक को 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह कवर बैंक डिफॉल्ट होने पर आपकी जमा राशि को सुरक्षा प्रदान करता है।

बैंक FD में निवेश करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की भी सलाह जरूर

Personal CFO Consultants के CEO सुशील जैन के मुताबिक, जो निवेशक कम जोखिम के साथ अच्छी ब्याज दर पर रिटर्न पाना चाहते हैं तो बैंक एफडी को उन्हें अपने पोर्टफोलियो में अवश्य रखना चाहिए। साथ ही सुशील जैन की सलाह है कि निवेशकों को एफडी में निवेश करने से पहले “प्रीमैच्योर विड्रॉल” यानी समय से पहले निकासी की शर्तों को अवश्य समझ लेना चाहिए। क्योंकि समय से पहले निकासी पर बैंक निवेशक पेनाल्टी भी लगा सकता है। इसके अलावा, यह देखना भी महत्वपूर्ण है कि बैंक ब्याज का भुगतान संचयी (Cumulative) या गैर-संचयी (Non-Cumulative) आधार पर कर रहा है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, बैंक में एफडी से पहले बैंक के पिछले रिकॉर्ड्स को जांचना और यह सुनिश्चित करना कि बैंक की विश्वसनीयता और ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत हैं, निवेशक के लिए अहम है। इसके साथ ही, एफडी की “एक्सेसिबिलिटी” यानी जरूरत पड़ने पर इसे भुनाने की प्रक्रिया आसान होनी चाहिए।

साथ ही, अन्य बैंकों की तुलना में ब्याज दरों का विश्लेषण करना भी जरूरी है ताकि आपको बेहतर रिटर्न मिल सके। इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ही एफडी में निवेश करें, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अधिकतम लाभ मिल सके।

वहीं, BPN Fincap के निदेशक एके निगम का कहना है कि एफडी में निवेश से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे, ब्याज दर, एफडी की अवधि, समय से पहले पैसा निकालने के नियम, टैक्स से जुड़ी बातें, ब्याज जोड़ने की प्रक्रिया, बैंक की रेटिंग और सुरक्षा, ऑटो रिन्यूअल का विकल्प और दूसरे निवेश के विकल्प। ये सभी चीजें आपके एफडी से मिलने वाले फायदे और सुरक्षा को प्रभावित करती हैं। इसलिए निवेशकों को इन बातों को समझकर ही एफडी का फैसला करना चाहिए।

First Published - November 24, 2024 | 1:18 PM IST

संबंधित पोस्ट