facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: चांदी की कीमतों में तेजी, सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़काडॉलर बॉन्ड की मांग धड़ाम! भारतीय कंपनियों का भरोसा अब सिर्फ रुपये परवैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत: IMF के हेराल्ड फिंगरपुतिन की भारत यात्रा से पहले बड़ा ऐलान! रूस ने परमाणु MoU को दी हरी झंडीकॉप 30 के सभी लक्ष्य पूरे, उद्योग को आरईपीएम योजना अपनाने की सलाहक्यों टिकीं दुनिया की नजरें? भारत-रूस की बैठक में हो सकते हैं हाई-प्रोफाइल सौदेएफडीआई बढ़ाने के लिए भारत को सुधार तेज करने होंगे: मुख्य आर्थिक सलाहकारक्या भारत में बनने जा रहे हैं रूसी डिजाइन वाले छोटे परमाणु रिएक्टर? बड़ी तैयारी शुरू!भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, निर्यात में फिर दिखी वृद्धि: पीयूष गोयलटेक्नोलॉजी नहीं… अब फाइनेंस कंपनियां ले जा रहीं IIT टैलेंट – ₹90 लाख से ₹3 करोड़ तक के ऑफर

Swami Investment Fund II: 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय की अहम बैठक, बैंकों और एलआईसी को बुलावा

सूत्र ने बताया कि बैठक का एजेंडा स्वामी कोष 1 से सीख लेना है। स्वामी कोष-1 को फंसी हुई आवासीय परियोजनाओं के अंतिम छोर तक कोष मुहैया करवाने के लिए स्थापित किया गया था।

Last Updated- September 25, 2025 | 10:27 PM IST
nirmala sitharaman

वित्त मंत्रालय ने स्वामी (किफायती और मध्यम आय आवास के लिए विशेष विंडो) निवेश कोष द्वितीय के लिए 29 सितंबर को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सरकार के 2019 में रियल इस्टेट के दबाव को कम करने के लिए शुरू किए गए कोष की श्रृंखला में उठाया गया कदम है।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव संयुक्त रूप इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सभी प्रमुख सार्वजनिक बैंकों के सीएमडी/एमडी, एलआईसी और चुनिंदा निजी ऋणदाता हिस्सा लेंगे।’

सूत्र ने बताया कि बैठक का एजेंडा स्वामी कोष 1 से सीख लेना है। स्वामी कोष-1 को फंसी हुई आवासीय परियोजनाओं के अंतिम छोर तक कोष मुहैया करवाने के लिए स्थापित किया गया था। बैठक के नए कोष के डिजाइन, ढांचे और धन जुटाने के तरीके को भी अंतिम रूप दिया जाना है। अधिकारी ने बताया, ‘चर्चा मुख्य रूप से दो केंद्रों पर केंद्रित होंगी : स्वामी निवेश कोष प्रथम में निवेश के अनुभव व नीतिगत मुद्दों से संबंधित और प्रस्तावित कोष द्वितीय का मुख्य रूप से डिजाइन, ढांचा, निवेश के मानदंड।’

सरकार ने केंद्रीय बजट 2025-26 में स्वामी कोष द्वितीय की स्थापना की घोषणा की थी। इस कोष में वित्तीय मदद की सुविधा के अलावा केंद्र, बैंकों व निजी निवेशकों का योगदान का समिश्रण है। इसके लिए 15,000 करोड़ रुपये से कोष का गठन करने का प्रस्ताव दिया गया था। इस कोष का ध्येय प्रथम स्वामी कोष की सफलता के बाद एक लाख अतिरिक्त आवासीय इकाइयों को शीघ्रता से पूरा करना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2025 के केंद्रीय बजट भाषण में कहा था, ‘स्वामी के तहत फंसी हुई आवासीय योजनाओं की 50 हजार इकाइयां पूरी हो चुकी हैं और घर खरीदारों को मकानों की चाबी सुपुर्द कर दी गई हैं। अन्य 50 हजार इकाइयां 2025 तक पूरी हो जाएंगी। इससे बैंक ऋण पर ईएमआई का भुगतान करने और इसके अलावा रहने वाले मकान का किराया अदा करने वाले मध्यम आय परिवारों को मदद मिलेगी।’

बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक और अन्य के अलावा एसबीआई वेंचर्स को बुलाया गया है।

First Published - September 25, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट