facebookmetapixel
मीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओकुछ बीमा पॉलिसियों पर वितरकों का कमीशन घटा, इनपुट टैक्स क्रेडिट के मानदंड में भी बदलाव

Shriram Finance: श्रीराम फाइनैंस ने सामाजिक ऋणों के लिए जुटाए 42.5 करोड़ डॉलर

कंपनी ने भारत में लघु उद्यमियों और कमजोर समूहों के सशक्तीकरण के लिए यह रकम जुटाई है। इसके कुछ ही अवधि पहले कंपनी ने 40.4 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

Last Updated- June 03, 2024 | 10:30 PM IST
No firm plan to sell 15 per cent stake in housing finance arm: Shriram Finance
Umesh Revankar, Executive Vice-Chairman, Shriram Finance

श्रीराम फाइनैंस ने सिंडिकेटेड टर्म लोन (सावधि ऋण) के जरिये 42.5 करोड़ डॉलर और 4 करोड़ यूरो जुटाए हैं। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) ने यह जानकारी एक्सचेंजों को दी।

कंपनी ने भारत में लघु उद्यमियों और कमजोर समूहों के सशक्तीकरण के लिए यह रकम जुटाई है। इसके कुछ ही अवधि पहले कंपनी ने 40.4 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

कंपनी ने सामाजिक ऋण के लिए तीन वर्षीय बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ECB) सुविधा का गठन किया था। इसमें एंकर की भूमिका में बीएनपी पारिबा (BNPP), डीबीएस बैंक (DBS), हॉन्गकॉन्ग ऐंड शांघाई बैंकिंग कारपोरेशन (HSBC) और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कारपोरेशन (SMBC) हैं।

ये ECB सुविधा के लिए संयुक्त अधिदेशित प्रमुख व्यवस्थापक और बुक रनर तथा सामाजिक ऋण समन्वयक हैं।

श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमेश रेवणकर ने बताया, ‘यह निजी क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी का सबसे बड़ा सिंडिकेटेड बहु मुद्रा लेन-देन है।’ उन्होंने बताया कि इस सुविधा को सोशल ऋण कहा गया है।

First Published - June 3, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट