जमा वृद्धि की धीमी रफ्तार से जूझ रहे बैंक जमा सर्टिफिकेट (सीडी) जारी कर पूंजी जुटा रहे हैं। क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद बैंकों ने सितंबर में 1.35 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सीडी जारी किए हैं, जो अगस्त की तुलना में 65 फीसदी अधिक है। सीडी के जरिये चालू वित्त वर्ष में जून के बाद सितंबर में सबसे अधिक पैसे जुटाए गए हैं।
प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार जून में बैंकों ने सीडी के जरिये 1.45 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। इस साल अगस्त तक बैंकों की ओर से 7.78 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सीडी जारी किए गए हैं जो जनवरी-अगस्त 2023 के दौरान 4.90 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सीडी की तुलना में 59 फीसदी अधिक है।