facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

SBI Q3 Results : सर्वोच्च स्तर पर पंहुचा बैंक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा

Last Updated- February 03, 2023 | 10:29 PM IST
SBI Q4 Results

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में अब तक का सर्वोच्च तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 68.47 फीसदी की उछाल के साथ 14,205 करोड़ रुपये रहा।

बैंक के मुनाफे ने विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। इसमें शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में बढ़ोतरी और कर्ज के नुकसान के लिए प्रावधान में भारी गिरावट का अहम योगदान रहा। ब्लूमबर्ग ने बैंक का मुनाफा 13,212 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ 544.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 में 13.27 फीसदी रहा।

बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत बना रहा और हम उम्मीद करते हैं कि आंतरिक अर्जन कारोबार की सामान्य बढ़ोतरी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याजआय सालाना आधार पर 24.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 38,069 करोड़ रुपये रही। देसी परिचालन में शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 3.69 फीसदी पर पहुंच गया, जो पहले 3.4 फीसदी रहा था।

बैंक की गैर-ब्याज आय 21.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11,467 करोड़ रुपये रही। बैंक का सकल एनपीए दिसंबर तिमाही में 3.14 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 4.5 फीसदी रहा था।

खारा ने कहा कि सकल एनपीए एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया और दिसंबर के आखिर में 98,347 करोड़ रुपये रहा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब सकल एनपीए एक लाख करोड़ रुपये से नीचे रहा। शुद्ध‍ एनपीए घटकर 0.77 फीसदी रह गया, जो पहले 1.34 फीसदी रहा था।

First Published - February 3, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट