facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

SBI Q3 Results : सर्वोच्च स्तर पर पंहुचा बैंक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा

Last Updated- February 03, 2023 | 10:29 PM IST
SBI Q4 Results

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में अब तक का सर्वोच्च तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 68.47 फीसदी की उछाल के साथ 14,205 करोड़ रुपये रहा।

बैंक के मुनाफे ने विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। इसमें शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में बढ़ोतरी और कर्ज के नुकसान के लिए प्रावधान में भारी गिरावट का अहम योगदान रहा। ब्लूमबर्ग ने बैंक का मुनाफा 13,212 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ 544.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 में 13.27 फीसदी रहा।

बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत बना रहा और हम उम्मीद करते हैं कि आंतरिक अर्जन कारोबार की सामान्य बढ़ोतरी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याजआय सालाना आधार पर 24.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 38,069 करोड़ रुपये रही। देसी परिचालन में शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 3.69 फीसदी पर पहुंच गया, जो पहले 3.4 फीसदी रहा था।

बैंक की गैर-ब्याज आय 21.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11,467 करोड़ रुपये रही। बैंक का सकल एनपीए दिसंबर तिमाही में 3.14 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 4.5 फीसदी रहा था।

खारा ने कहा कि सकल एनपीए एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया और दिसंबर के आखिर में 98,347 करोड़ रुपये रहा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब सकल एनपीए एक लाख करोड़ रुपये से नीचे रहा। शुद्ध‍ एनपीए घटकर 0.77 फीसदी रह गया, जो पहले 1.34 फीसदी रहा था।

First Published - February 3, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट