facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

SBI Q3 Results : सर्वोच्च स्तर पर पंहुचा बैंक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा

Last Updated- February 03, 2023 | 10:29 PM IST
SBI Q4 Results

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में अब तक का सर्वोच्च तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 68.47 फीसदी की उछाल के साथ 14,205 करोड़ रुपये रहा।

बैंक के मुनाफे ने विश्लेषकों के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। इसमें शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में बढ़ोतरी और कर्ज के नुकसान के लिए प्रावधान में भारी गिरावट का अहम योगदान रहा। ब्लूमबर्ग ने बैंक का मुनाफा 13,212 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

बैंक का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.12 फीसदी की बढ़त के साथ 544.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 में 13.27 फीसदी रहा।

बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा, बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत बना रहा और हम उम्मीद करते हैं कि आंतरिक अर्जन कारोबार की सामान्य बढ़ोतरी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याजआय सालाना आधार पर 24.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 38,069 करोड़ रुपये रही। देसी परिचालन में शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 3.69 फीसदी पर पहुंच गया, जो पहले 3.4 फीसदी रहा था।

बैंक की गैर-ब्याज आय 21.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11,467 करोड़ रुपये रही। बैंक का सकल एनपीए दिसंबर तिमाही में 3.14 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 4.5 फीसदी रहा था।

खारा ने कहा कि सकल एनपीए एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया और दिसंबर के आखिर में 98,347 करोड़ रुपये रहा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब सकल एनपीए एक लाख करोड़ रुपये से नीचे रहा। शुद्ध‍ एनपीए घटकर 0.77 फीसदी रह गया, जो पहले 1.34 फीसदी रहा था।

First Published - February 3, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट