भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को UCO बैंक पर 2.68 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कुछ नियमों का पालन न करने, जैसे चालू खाते खोलने, जमा पर ब्याज दर और धोखाधड़ी की पहचान से जुड़े नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गया है।
इसके अलावा, RBI ने सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड पर 2.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह जुर्माना ‘नो योर कस्टमर’ (KYC) निर्देशों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।
दोनों मामलों में, RBI ने स्पष्ट किया है कि यह जुर्माने सिर्फ नियामक अनुपालन पर आधारित हैं और इनका मकसद इन संस्थानों और उनके ग्राहकों के बीच किसी भी लेन-देन या समझौते की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है।