facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

चुनिंदा कंपनियों को ज्यादा कर्ज देने पर RBI सख्त, केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट ने जोखिम को लेकर दी चेतावनी

रिपोर्ट में कहा गया है कि उल्लेखनीय यह है कि सभी 50 बड़े कर्ज बिजली क्षेत्र को दिए गए हैं और यह क्षेत्र तमाम आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है।

Last Updated- December 27, 2023 | 10:53 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि सरकार के साथ पंजीकृत एनबीएफसी (जी-एनबीएफसी) ने जो सबसे बड़े 50 ऋण दिए हैं, उनकी रकम करीब 7.8 लाख करोड़ रुपये है। यह रकम एनबीएफसी से कंपनियों को मिले कुल कर्ज की 40 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि चुनिंदा कंपनियों को बहुत ज्यादा कर्ज दे दिया गया है, जो जोखिम की बात है। देश में बैंकों के रुख और प्रगति-2022-23 पर जारी केंद्रीय बैंक की रिपोर्ट में यह कहा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उल्लेखनीय यह है कि सभी 50 बड़े कर्ज बिजली क्षेत्र को दिए गए हैं और यह क्षेत्र तमाम आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जी-एनबीएफसी के बढ़ते महत्त्व को देखते हुए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे का विस्तार जी-एनबीएफसी तक किया गया है। यह विस्तार 1 अक्टूबर 2024 से प्रभाव में आएगा और इस तिथि या उसके बाद की अवधि की ऑडिट इसके मुताबिक होगी। इन इकाइयों की निगरानी बढ़ाने का मकसद नियामक वातावरण को ज्यादा प्रभावी बनाना और जरूरत पड़ने पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने की सुविधा प्रदान करना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में एनबीएफसी और बैंकों के बीच संबंध बढ़ा है, क्योंकि एनबीएफसी ने बैंकों से उधारी बढ़ा दी है। वित्तीय व्यवस्था में शुद्ध उधारी लेने वालों में बैंकों की सबसे ज्यादा उधारी एनबीएफसी पर है। इससे तमाम बैंकों के साथ उधारी के संबंध विकसित हुए हैं।

एनबीएफसी द्वारा डिबेंचर और वाणिज्यिक पत्रों की खरीद से बैंकों के साथ यह संबंध और बढ़ गया है, जिससे एक केंद्रित लिंकेज बनता है। यह जोखिम की संभावना पैदा करता है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एनबीएफसी को कर्ज देने के मामले में प्राथमिक कर्जदाता बने हुए हैं, हालांकि उनकी बाजार हिस्सेदारी कम हुई है और निजी क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी उसी अनुपात बढ़ी है।

बैंकों ने जहां तेज पूंजीकरण बरकरार रखा है, वहीं वित्तीय बाजार की प्रकृति एनबीएफसी को दिए गए कर्ज के साथ किसी खास एनबीएफसी के कई बैंकों के साथ लेन देन लगातार आकलन को अनिवार्य बना रहा है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंकों में पर्याप्त पूंजी होने के बावजूद अति सक्रिय रुख अपनाने की जरूरत है, जिससे बैंकों व एनबीएफसी के बीच लेन देन ज्यादा होने पर गौर किया जा सके क्योंकि एनबीएफसी व्यवस्थागत जोखिम पैदा कर सकते हैं।

इसके साथ ही एनबीएफसी को भी धन जुटाने के अपने स्रोतों के विविधीकरण करने की जरूरत है, जिससे कि बैंकों से धन लेने की निर्भरता कम हो सके। एनबीएफसी क्षेत्र के असुरक्षित कर्ज में 28.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसने सुरक्षित कर्ज में 11.5 प्रतिशत वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है।

इसके कारण एनबीएफसी के कुल कर्ज में सुरक्षित ऋण की हिस्सेदारी मार्च 2022 के अंत के 72.4 प्रतिशत की तुलना में मार्च 2023 के अंत में 69.5 प्रतिशत हो गई है। वहीं इस अवधि में असुरक्षित ऋण 27.6 प्रतिशत से बढ़कर 30.5 प्रतिशत हो गया है।

First Published - December 27, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट