facebookmetapixel
मार्जिन ट्रेडिंग में बूम: ब्रोकरों का MTF अकाउंट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकलाEV और हरित परिवहन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा देश, सरकार संग मिलकर काम करे वाहन उद्योग: PM मोदीविदेशी म्युचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, अगस्त में 500 करोड़ का निवेशफेडरल रिजर्व स्वतंत्र है, लेकिन क्या ट्रंप की रेट कट की मांग पर बाजार की राय सही साबित होगी?Editorial: भारत-अमेरिका वार्ता जारी, 50% टैरिफ पर सस्पेंस बरकरारबैंकों में भरोसे की नई शुरुआत: बिना दावे वाली रकम लौटाने की कवायद तेजShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंदभारत पर 100% टैरिफ क्यों नहीं लगा पाए ट्रंप?₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर पहुंचा

PSB: सरकारी बैंकों को पूंजी जुटाने की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत: वित्तीय सेवा सचिव

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को समयबद्ध ढंग से पूंजी जुटाने, मध्यस्थता लागत घटाने और तकनीक आधारित सेवाओं को मजबूत करने पर जोर।

Last Updated- March 17, 2025 | 11:15 PM IST
M Nagaraju

वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को समयबद्ध ढंग से पूंजी जुटाने का रोडमैप तैयार करने, संसाधनों का समुचित उपयोग और मध्यस्थता लागत घटाने की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए आज कहा कि हरेक बैंक की अपनी चुनौतियां, मानव श्रम, सिस्टम, क्षमताएं और आधारभूत ढांचा है। उन्हें न्यायोचित रूप से विभिन्न वित्तीय मानदंडों में बेंचमार्क की पहचान करनी चाहिए।

सरकारी बैंकों में कई स्तरों पर समानता है और वे सर्वोत्तम तरीकों को साझा करने के साथ-साथ व्यापार व दक्षता लाभ प्रक्रियाओं पर सहयोग करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। बैंकों को सेवाएं अधिक मजबूत और उपभोक्ता अनुकूल बनाने के लिए अपने प्रयास बढ़ाने होंगे। उन्हें साइबर सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन के लिए तकनीकी मंच, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित विश्लेषण के ऐप्लीकेशन को बेहतर करने की जरूरत है।

आईबीए ने नैशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) और घरों पर बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने वाली पीएसबी अलायंस जैसी इकाइयों को विकसित करने में योगदान दिया है। अब आईबीए की उत्पादकता को अन्य क्षेत्रों तक लेकर जाने की आवश्यकता है। इस बैंकिंग निकाय को विनियमन ढांचे को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी है। यह बैंकिंग संस्थानों और उनके तौर तरीकों के एकसमान नैतिक मानदंड, पेशेवर तरीकों और संचालन प्रक्रिया स्थापित करने के लिए कार्य कर सकती है।

First Published - March 17, 2025 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट