facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBI

दस साल का यील्ड 6.6% तक बढ़ गया है, जबकि राज्य सरकारों के 30 साल के बॉन्ड के यील्ड 7.5% तक बढ़ गए हैं।

Last Updated- September 10, 2025 | 6:48 PM IST
SBI

डेट मार्केट में बॉन्ड यील्ड में मजबूती के कारण कंपनियां अपनी लोन जरूरतों को पूरा करने के लिए कमर्शियल बैंकों की ओर लौट सकती हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। SBI के प्रबंध निदेशक (अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और वैश्विक) राम मोहन राव अमारा ने कहा कि कंपनियां अब अपनी लोन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों की ओर रुख कर रही हैं।

डेट पेपर इश्यू करने में आई कमी

अमारा ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने देखा है कि वर्तमान तिमाही में डेट पेपर इश्यू करने की मात्रा में कमी आई है। पहली तिमाही में तीन लाख करोड़ रुपये के निर्गम हुए थे, जो अब कम हो गए हैं क्योंकि यील्ड बढ़ रहे हैं।’’

Also Read: अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटा

10 साल का यील्ड 6.6% तक बढ़ा

उन्होंने कहा, ‘‘दस साल का यील्ड 6.6% तक बढ़ गया है, जबकि राज्य सरकारों के 30 साल के बॉन्ड के यील्ड 7.5% तक बढ़ गए हैं। अगर यील्ड इसी तरह बढ़ते रहे तो कंपनियां लोन के लिए बैंकों के पास वापस आएंगी।’’ उन्होंने कहा कि यह एक गतिशील स्थिति है और इसका आकलन करने की आवश्यकता है।

अमेरिका द्वारा उच्च शुल्क लगाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव का पता चालू तिमाही में लगाया जा सकता है। इससे पहले, अमारा ने कहा था कि घरेलू बैंकों के पास ग्रोथ को फंडिंग करने के लिए पर्याप्त पूंजी है। बैंक नवीकरणीय ऊर्जा और स्टार्ट-अप जैसे उभरते क्षेत्रों को लोन देने के इच्छुक हैं।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 10, 2025 | 6:39 PM IST

संबंधित पोस्ट