facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBI

दस साल का यील्ड 6.6% तक बढ़ गया है, जबकि राज्य सरकारों के 30 साल के बॉन्ड के यील्ड 7.5% तक बढ़ गए हैं।

Last Updated- September 10, 2025 | 6:48 PM IST
SBI Market cap

डेट मार्केट में बॉन्ड यील्ड में मजबूती के कारण कंपनियां अपनी लोन जरूरतों को पूरा करने के लिए कमर्शियल बैंकों की ओर लौट सकती हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। SBI के प्रबंध निदेशक (अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और वैश्विक) राम मोहन राव अमारा ने कहा कि कंपनियां अब अपनी लोन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों की ओर रुख कर रही हैं।

डेट पेपर इश्यू करने में आई कमी

अमारा ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने देखा है कि वर्तमान तिमाही में डेट पेपर इश्यू करने की मात्रा में कमी आई है। पहली तिमाही में तीन लाख करोड़ रुपये के निर्गम हुए थे, जो अब कम हो गए हैं क्योंकि यील्ड बढ़ रहे हैं।’’

Also Read: अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटा

10 साल का यील्ड 6.6% तक बढ़ा

उन्होंने कहा, ‘‘दस साल का यील्ड 6.6% तक बढ़ गया है, जबकि राज्य सरकारों के 30 साल के बॉन्ड के यील्ड 7.5% तक बढ़ गए हैं। अगर यील्ड इसी तरह बढ़ते रहे तो कंपनियां लोन के लिए बैंकों के पास वापस आएंगी।’’ उन्होंने कहा कि यह एक गतिशील स्थिति है और इसका आकलन करने की आवश्यकता है।

अमेरिका द्वारा उच्च शुल्क लगाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव का पता चालू तिमाही में लगाया जा सकता है। इससे पहले, अमारा ने कहा था कि घरेलू बैंकों के पास ग्रोथ को फंडिंग करने के लिए पर्याप्त पूंजी है। बैंक नवीकरणीय ऊर्जा और स्टार्ट-अप जैसे उभरते क्षेत्रों को लोन देने के इच्छुक हैं।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 10, 2025 | 6:39 PM IST

संबंधित पोस्ट