facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

PFC FY24Q3 Results: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का 20 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, NPA में आई गिरावट

PFC Limited की FY24Q3 में कुल आमदनी बढ़कर 23,593.40 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,662.65 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- February 08, 2024 | 4:55 PM IST
PFC FY24Q3 Results: Power Finance Corporation's net profit increased by 20 percent, NPA declined PFC FY24Q3 Results: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का 20 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, NPA में आई गिरावट

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत उछाल के साथ 6,294.44 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,241.10 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था।

पीएफसी लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसी तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 23,593.40 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,662.65 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में 2023-24 के लिए 10 रुपये के चुकता इक्विटी शेयर पर 35 प्रतिशत या 3.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की गई।

कंपनी ने एक अन्य बयान में कहा कि दिसंबर, 2023 तिमाही के अंत में उसके द्वारा दिया गया एकीकृत कर्ज 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,54,483 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही के बाद 8,04,526 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी का एकीकृत शुद्ध एनपीए (गैर-निष्पादित आस्तियां-NPA) 0.86 प्रतिशत के अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.15 प्रतिशत थीं। इस अवधि में सकल एनपीए (GNPA) भी 0.78 प्रतिशत घटकर 3.13 प्रतिशत पर आ गया।

First Published - February 8, 2024 | 4:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट