facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

नीति आयोग और वित्त सेवा विभाग ने बैंकों से ई-बस व ई-ट्रक के लिए आसान लोन मुहैया कराने का किया अनुरोध

यह कदम सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) अर्थव्यवस्था की वृद्धि में बाधाओं को पहचान करने की कवायद के दौरान उठाया गया है।

Last Updated- August 17, 2025 | 9:48 PM IST
Loan
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के केंद्रीय नीतिगत थिंक टैंक नीति आयोग और वित्त सेवा विभाग ने बैंकों से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनियों को आसान स्थितियों में दीर्घावधि ऋण का विस्तार करने का अनुरोध किया है। यह कदम सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) अर्थव्यवस्था की वृद्धि में बाधाओं को पहचान करने की कवायद के दौरान उठाया गया है। यह जानकारी  अधिकारी ने दी है।

नीति आयोग में ई मोबिलिटी के कार्यक्रम निदेशक सुधेंदु जे. सिन्हा ने बताया, ‘वित्तीय सेवाओं के विभाग और नीति आयोग ने बैंकों से बातचीत की थी और उनसे ई मोबिलिटी में विशेष तौर पर ई-ट्रक और ई-बसों के लिए ऋण की अवधि का विस्तार करने का अनुरोध किया है। इस बार में प्राप्त जानकारी सकारात्मक है। हमें उम्मीद है कि इस बारे में आगे विस्तार होगा।’ऋण की अवधि का विस्तार होने से ई-बसों और ई-ट्रकों के मालिकों व संचालकों के लिए ईएमआई कम हो जाएगी।

इससे ई मोबिलिटी से सार्वजनिक सामान और यात्रियों की आवाजाही शीघ्र होगा। डीजल व पेट्रोल वाहनों से सर्वाधिक प्रदूषण सार्वजनिक वाहन और यात्रियों की आवाजाही के कारण होता है।

सिन्हा ने बताया, ‘वित्तीय संस्थानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि बैटरी पर वारंटी का विस्तार होता है तो ऋण की अवधि का विस्तार करना आसान हो सकता है।’ सरकार ईवी बदलाव की यात्रा में ई-ट्रकों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने वाली है। हालांकि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ई- ट्रक अमूमन गति नहीं पकड़ पाए हैं।

First Published - August 17, 2025 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट