facebookmetapixel
Tata AMC ने लॉन्च किया पोर्टफोलियो 360, अब एक ही जगह देख सकेंगे नेटवर्थ की पूरी डिटेल बस एक क्लिक में!सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभQ2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदेंसस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्नIMC 2025: Jio ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्स

नीति आयोग और वित्त सेवा विभाग ने बैंकों से ई-बस व ई-ट्रक के लिए आसान लोन मुहैया कराने का किया अनुरोध

यह कदम सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) अर्थव्यवस्था की वृद्धि में बाधाओं को पहचान करने की कवायद के दौरान उठाया गया है।

Last Updated- August 17, 2025 | 9:48 PM IST
Loan
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के केंद्रीय नीतिगत थिंक टैंक नीति आयोग और वित्त सेवा विभाग ने बैंकों से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनियों को आसान स्थितियों में दीर्घावधि ऋण का विस्तार करने का अनुरोध किया है। यह कदम सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) अर्थव्यवस्था की वृद्धि में बाधाओं को पहचान करने की कवायद के दौरान उठाया गया है। यह जानकारी  अधिकारी ने दी है।

नीति आयोग में ई मोबिलिटी के कार्यक्रम निदेशक सुधेंदु जे. सिन्हा ने बताया, ‘वित्तीय सेवाओं के विभाग और नीति आयोग ने बैंकों से बातचीत की थी और उनसे ई मोबिलिटी में विशेष तौर पर ई-ट्रक और ई-बसों के लिए ऋण की अवधि का विस्तार करने का अनुरोध किया है। इस बार में प्राप्त जानकारी सकारात्मक है। हमें उम्मीद है कि इस बारे में आगे विस्तार होगा।’ऋण की अवधि का विस्तार होने से ई-बसों और ई-ट्रकों के मालिकों व संचालकों के लिए ईएमआई कम हो जाएगी।

इससे ई मोबिलिटी से सार्वजनिक सामान और यात्रियों की आवाजाही शीघ्र होगा। डीजल व पेट्रोल वाहनों से सर्वाधिक प्रदूषण सार्वजनिक वाहन और यात्रियों की आवाजाही के कारण होता है।

सिन्हा ने बताया, ‘वित्तीय संस्थानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि बैटरी पर वारंटी का विस्तार होता है तो ऋण की अवधि का विस्तार करना आसान हो सकता है।’ सरकार ईवी बदलाव की यात्रा में ई-ट्रकों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने वाली है। हालांकि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ई- ट्रक अमूमन गति नहीं पकड़ पाए हैं।

First Published - August 17, 2025 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट