facebookmetapixel
द्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्कEditorial: इंडिगो संकट के सबक, पायलटों की कमी से मानव संसाधन प्रबंधन पर उठे सवालप्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, अब स्पैम से निपटने के समाधान पर फोकस होना चाहिए

इस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा

गूगल सर्च के लिहाज से यह साल 2025 एकदम अलग रहा। गूगल ने कहा कि इस साल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) की बदौलत सर्च का तरीका बदल गया

Last Updated- December 04, 2025 | 10:47 PM IST
What Indian Search

गूगल सर्च के लिहाज से यह साल 2025 एकदम अलग रहा। गूगल ने कहा कि इस साल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) की बदौलत सर्च का तरीका बदल गया। इस साल उत्सुकता भी काफी अधिक थी क्योंकि लोगों ने सर्च के नए तरीके अपनाए।

उदाहरण के लिए दुनिया भर में विजुअल सर्च में एक साल पहले के मुकाबले 70 फीसदी की वृद्धि हुई। भारत इनमें से कई नवाचारों में आगे रहा है। दुनिया के किसी अन्य देश के मुकाबले भारत के लोग गूगल लेंस का काफी उपयोग करते हैं। गूगल का ब्लॉग हर दिन, गूगल पर वैश्विक स्तर पर कंपनियों द्वारा देखी जाने वाली 15 फीसदी खोजें पूरी तरह से नई होती हैं।

गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘एआई ने गूगल सर्च को अधिक उपयोगी बना दिया है। इसलिए आप अब कुछ भी पूछ सकते हैं। हमने एआई मोड और सर्च लाइव जैसे कई क्षमताओं को भारत में वैश्विक स्तर पर पहले देशों में से एक के रूप में लाया है।’

सर्च को बनाने में गूगल ने सर्च के लिए महत्त्वपूर्ण अपडेट की घोषणा की। इसने कहा, ‘हमने सर्च में जेमिनाई 3 की शुरुआत की। इसकी शुरुआत एआई मोड के साथ हुई ताकि आप अत्याधुनिक तर्कों के साथ अपने सबसे जटिल सवालों का समाधान निकाल सकें। सर्च में नैनो बनाना प्रो (जेमिनाई 3 प्रो इमेज) पेश किया ताकि आप अपने किसी विचार को विजुअलाइज कर सकें या प्रोटोटाइप से लेकर इन्फोग्राफिक्स, आदि जैसे कुछ डिजाइन कर सकें। इसके अलावा, वर्चुअल अपैरल ट्राई ऑन की भी पेशकश भारत में की गई, जिससे आप अपने फोन से ही अरबों लिस्टिंग में कपड़ों को वर्चुअली एक्सप्लोर कर सकें।’

इस साल 2025 में सर्च की बात करें तो, भारत ने आईपीएल से लेकर महिला क्रिकेट के लिए एक सफल वर्ष तक खेल के प्रति उत्साह को खूब खोजा। ब्लॉग में कहा गया है कि गूगल सर्च में एआई की दुनिया के प्रति गहरी जिज्ञासा देखी गई। गूगल जेमिनाई दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा सर्च बन गई, जबकि लोगों ने नैनो बनाना ट्रेंड को भी खूब अपनाया।

इसने ब्लॉग में कहा, ‘हमने राष्ट्रीय स्तर पर सनसनी का जश्न मनाया, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स और वैभव सूर्यवंशी ट्रेंडिंग हस्तियों के रूप में शामिल थे। इसके अलावा, महाकुंभ जैसे प्रमुख आयोजनों पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि मेरे आस-पास भूकंप और मेरे आस-पास हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) जैसी व्यावहारिक जानकारी के लिए लोग गूगल पर खूब निर्भर रहे।’

First Published - December 4, 2025 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट