facebookmetapixel
Stocks to Watch today: BPCL, पतंजलि, RR Kabel और टीटागढ़ रेल समेत कई शेयर फोकस मेंStock Market Today: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख; भारतीय बाजार में सुस्त शुरुआत की आशंका₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएं

Max-Medanta समेत 15 हजार अस्पतालों में बंद होगी Bajaj Allianz की कैशलेस सुविधा

देशभर के 15 हजार से ज्यादा अस्पतालों ने 1 सितंबर से Bajaj Allianz पॉलिसीधारकों के लिए कैशलेस इलाज सुविधा बंद करने का फैसला किया है।

Last Updated- August 23, 2025 | 9:50 AM IST
health insurance
Representative Image

एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स-इंडिया (AHPI) ने शुक्रवार को कहा कि उसके सदस्य अस्पताल 1 सितंबर 2025 से बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) जनरल इंश्योरेंस कंपनी के पॉलिसीधारकों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा बंद कर देंगे।

एएचपीआई के करीब 15,200 सदस्य अस्पताल हैं, जिनमें मैक्स हेल्थकेयर और मेदांता जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। संगठन का कहना है कि अस्पतालों को लंबे समय से रिएम्बर्समेंट रेट कम मिलने, मनमाने ढंग से पेमेंट कटौती, प्री-ऑथ और डिस्चार्ज अप्रूवल में देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

एएचपीआई ने अपने बयान में कहा कि बजाज आलियांज लगातार अस्पतालों के साथ पुराने टैरिफ पर काम कर रहा है और मेडिकल कॉस्ट बढ़ने के बावजूद रेट्स में सुधार से इनकार कर रहा है। संगठन का आरोप है कि कंपनी ने न सिर्फ दरों में संशोधन से इनकार किया है, बल्कि और कटौती करने का दबाव बनाया है।

एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल गिर्धर ग्यानी ने कहा कि भारत में मेडिकल इन्फ्लेशन हर साल करीब 7-8 फीसदी रहता है, जिससे स्टाफ की लागत, दवाओं, उपकरणों और यूटिलिटी पर खर्च बढ़ता है। ऐसे में पुराने रेट पर काम करना अस्पतालों के लिए असंभव है और इससे इलाज की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।

उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि अस्पतालों के टैरिफ हर दो साल में मेडिकल इन्फ्लेशन के हिसाब से संशोधित किए जाएं, ताकि इलाज की गुणवत्ता और संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।

हालांकि, एएचपीआई ने साफ किया है कि बजाज आलियांज़ पॉलिसीधारकों का इलाज बंद नहीं होगा। उन्हें सेल्फ-पे आधार पर इलाज मिलेगा और बाद में वे इंश्योरेंस कंपनी से रिएम्बर्समेंट क्लेम कर सकेंगे।

इसी के साथ संगठन ने केयर हेल्थ इंश्योरेंस को भी नोटिस भेजा है। अगर कंपनी 31 अगस्त तक जवाब नहीं देती, तो सदस्य अस्पताल वहां के पॉलिसीधारकों की कैशलेस सुविधा भी बंद कर देंगे।

इस बीच, बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस के हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन टीम हेड, भास्कर नेरुरकर ने इस फैसले पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि कंपनी हमेशा पॉलिसीधारकों को बेहतर अस्पताल अनुभव, उचित दरें और आसान क्लेम उपलब्ध कराने की पक्षधर रही है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि कंपनी एएचपीआई और उसके सदस्य अस्पतालों के साथ बातचीत कर समाधान निकालेगी, ताकि ग्राहकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

First Published - August 23, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट