facebookmetapixel
UNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्रक्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Loan Interest Rates: इस बैंक ने बढ़ाईं लोन पर ब्याज दरें, अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

हाल ही में कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

Last Updated- January 09, 2024 | 3:56 PM IST
loan

HDFC बैंक ने 8 जनवरी, 2023 से कुछ लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। HDFC बैंक ने अलग-अलग अवधियों के लिए अपनी लोन दरें बढ़ा दी हैं। यह खबर इकॉनमिक टाइम्स के हवाले से आई है।

ओवरनाइट MCLR दर 8.70% से बढ़कर 8.80% हो गई, एक महीने की MCLR दर 8.75% से बढ़कर 8.80% हो गई, तीन महीने की MCLR दर 8.95% से बढ़कर 9% हो गई, छह महीने की MCLR दर बढ़कर 9.20% हो गई, और एक साल की MCLR दर 9.20% से बढ़कर 9.25% हो गई। 3 साल की MCLR दर 9.30% पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

25 सितंबर, 2023 से, HDFC बैंक की संशोधित बेस दर 9.25% है, और बेंचमार्क PLR 17.85% प्रति वर्ष है। बैंक रेपो दर और अन्य लोन दरों जैसे फैक्टर्स पर विचार करते हुए, अपनी मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लोन दरों (MCLR) को मासिक रूप से एडजस्ट करता है। बैंक से मिलने वाले लोन पर ब्याज दरें MCLR से कम नहीं हो सकतीं।

हाल ही में कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। दिसंबर तक 8.65% पर ऑटो लोन ऑफर करने वाले एसबीआई ने हाई क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए शुरुआती दर बढ़ाकर 8.85% कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा अब ऑटो लोन पर 8.7% से बढ़ाकर 8.8% चार्ज करता है, और प्रोसेसिंग फीस फिर से शुरू की गई है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो और कुछ पर्सनल लोन पर दरें बढ़ा दी हैं, कार लोन 8.75% से बढ़कर 9.15% से शुरू हो गए हैं। IDFC फर्स्ट बैंक ने पर्सनल लोन दरों को 10.49% से बढ़ाकर 10.75% कर दिया, जबकि कर्नाटक बैंक ने पर्सनल लोन दरों को 14.21% से बढ़ाकर 14.28% कर दिया। एक पॉजिटिव बात यह है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 3 जनवरी को अपनी होम लोन की ब्याज दर 8.5% से घटाकर 8.35% कर दी।

जनवरी 2024 में, ICICI बैंक ने अपने एक साल के MCLR को 9% से बढ़ाकर 9.10% कर दिया, जो 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी है। पीएनबी ने अपने एक साल के MCLR को 5 आधार अंक बढ़ाकर 8.65% से 8.70% कर दिया। बैंक ऑफ इंडिया 8.80% का एक साल का MCLR ऑफर करता है।

HDFC बैंक की वेबसाइट बताती है कि आरबीआई नीति दर में बदलाव होने पर आधार दर उधारकर्ताओं को MCLR पर स्विच करने की अनुमति देता है, लेकिन सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोफेशनल गाइडेंस लेना उचित है। वित्तीय सलाहकार अपडेटेड जानकारी प्रदान कर सकते हैं और ट्रांसफर प्रोसेस में सहायता कर सकते हैं।

First Published - January 9, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट