facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Loan Interest Rates: इस बैंक ने बढ़ाईं लोन पर ब्याज दरें, अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

हाल ही में कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

Last Updated- January 09, 2024 | 3:56 PM IST
loan

HDFC बैंक ने 8 जनवरी, 2023 से कुछ लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। HDFC बैंक ने अलग-अलग अवधियों के लिए अपनी लोन दरें बढ़ा दी हैं। यह खबर इकॉनमिक टाइम्स के हवाले से आई है।

ओवरनाइट MCLR दर 8.70% से बढ़कर 8.80% हो गई, एक महीने की MCLR दर 8.75% से बढ़कर 8.80% हो गई, तीन महीने की MCLR दर 8.95% से बढ़कर 9% हो गई, छह महीने की MCLR दर बढ़कर 9.20% हो गई, और एक साल की MCLR दर 9.20% से बढ़कर 9.25% हो गई। 3 साल की MCLR दर 9.30% पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

25 सितंबर, 2023 से, HDFC बैंक की संशोधित बेस दर 9.25% है, और बेंचमार्क PLR 17.85% प्रति वर्ष है। बैंक रेपो दर और अन्य लोन दरों जैसे फैक्टर्स पर विचार करते हुए, अपनी मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लोन दरों (MCLR) को मासिक रूप से एडजस्ट करता है। बैंक से मिलने वाले लोन पर ब्याज दरें MCLR से कम नहीं हो सकतीं।

हाल ही में कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। दिसंबर तक 8.65% पर ऑटो लोन ऑफर करने वाले एसबीआई ने हाई क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए शुरुआती दर बढ़ाकर 8.85% कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा अब ऑटो लोन पर 8.7% से बढ़ाकर 8.8% चार्ज करता है, और प्रोसेसिंग फीस फिर से शुरू की गई है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो और कुछ पर्सनल लोन पर दरें बढ़ा दी हैं, कार लोन 8.75% से बढ़कर 9.15% से शुरू हो गए हैं। IDFC फर्स्ट बैंक ने पर्सनल लोन दरों को 10.49% से बढ़ाकर 10.75% कर दिया, जबकि कर्नाटक बैंक ने पर्सनल लोन दरों को 14.21% से बढ़ाकर 14.28% कर दिया। एक पॉजिटिव बात यह है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 3 जनवरी को अपनी होम लोन की ब्याज दर 8.5% से घटाकर 8.35% कर दी।

जनवरी 2024 में, ICICI बैंक ने अपने एक साल के MCLR को 9% से बढ़ाकर 9.10% कर दिया, जो 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी है। पीएनबी ने अपने एक साल के MCLR को 5 आधार अंक बढ़ाकर 8.65% से 8.70% कर दिया। बैंक ऑफ इंडिया 8.80% का एक साल का MCLR ऑफर करता है।

HDFC बैंक की वेबसाइट बताती है कि आरबीआई नीति दर में बदलाव होने पर आधार दर उधारकर्ताओं को MCLR पर स्विच करने की अनुमति देता है, लेकिन सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोफेशनल गाइडेंस लेना उचित है। वित्तीय सलाहकार अपडेटेड जानकारी प्रदान कर सकते हैं और ट्रांसफर प्रोसेस में सहायता कर सकते हैं।

First Published - January 9, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट