facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

Loan Interest Rates: इस बैंक ने बढ़ाईं लोन पर ब्याज दरें, अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

हाल ही में कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

Last Updated- January 09, 2024 | 3:56 PM IST
loan

HDFC बैंक ने 8 जनवरी, 2023 से कुछ लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। HDFC बैंक ने अलग-अलग अवधियों के लिए अपनी लोन दरें बढ़ा दी हैं। यह खबर इकॉनमिक टाइम्स के हवाले से आई है।

ओवरनाइट MCLR दर 8.70% से बढ़कर 8.80% हो गई, एक महीने की MCLR दर 8.75% से बढ़कर 8.80% हो गई, तीन महीने की MCLR दर 8.95% से बढ़कर 9% हो गई, छह महीने की MCLR दर बढ़कर 9.20% हो गई, और एक साल की MCLR दर 9.20% से बढ़कर 9.25% हो गई। 3 साल की MCLR दर 9.30% पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

25 सितंबर, 2023 से, HDFC बैंक की संशोधित बेस दर 9.25% है, और बेंचमार्क PLR 17.85% प्रति वर्ष है। बैंक रेपो दर और अन्य लोन दरों जैसे फैक्टर्स पर विचार करते हुए, अपनी मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लोन दरों (MCLR) को मासिक रूप से एडजस्ट करता है। बैंक से मिलने वाले लोन पर ब्याज दरें MCLR से कम नहीं हो सकतीं।

हाल ही में कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। दिसंबर तक 8.65% पर ऑटो लोन ऑफर करने वाले एसबीआई ने हाई क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए शुरुआती दर बढ़ाकर 8.85% कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा अब ऑटो लोन पर 8.7% से बढ़ाकर 8.8% चार्ज करता है, और प्रोसेसिंग फीस फिर से शुरू की गई है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो और कुछ पर्सनल लोन पर दरें बढ़ा दी हैं, कार लोन 8.75% से बढ़कर 9.15% से शुरू हो गए हैं। IDFC फर्स्ट बैंक ने पर्सनल लोन दरों को 10.49% से बढ़ाकर 10.75% कर दिया, जबकि कर्नाटक बैंक ने पर्सनल लोन दरों को 14.21% से बढ़ाकर 14.28% कर दिया। एक पॉजिटिव बात यह है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 3 जनवरी को अपनी होम लोन की ब्याज दर 8.5% से घटाकर 8.35% कर दी।

जनवरी 2024 में, ICICI बैंक ने अपने एक साल के MCLR को 9% से बढ़ाकर 9.10% कर दिया, जो 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी है। पीएनबी ने अपने एक साल के MCLR को 5 आधार अंक बढ़ाकर 8.65% से 8.70% कर दिया। बैंक ऑफ इंडिया 8.80% का एक साल का MCLR ऑफर करता है।

HDFC बैंक की वेबसाइट बताती है कि आरबीआई नीति दर में बदलाव होने पर आधार दर उधारकर्ताओं को MCLR पर स्विच करने की अनुमति देता है, लेकिन सूचित निर्णय लेने के लिए प्रोफेशनल गाइडेंस लेना उचित है। वित्तीय सलाहकार अपडेटेड जानकारी प्रदान कर सकते हैं और ट्रांसफर प्रोसेस में सहायता कर सकते हैं।

First Published - January 9, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट