facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: ऑल टाइम हाई के बाद सोना-चांदी की चमक फीकी; अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावटUPS में मिलेगी NPS जैसी टैक्स छूट, रिटायरमेंट पेंशन भी अब टैक्स-फ्रेंडली; सरकार ने जारी किए FAQsGK Energy IPO मिला या नहीं ? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग का इशाराइस साल सीमेंट कंपनियों का मुनाफा 18 फीसदी तक बढ़ने का अनुमानमहंगा हुआ सोना, बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ने घटाए मेकिंग चार्जत्योहारी सीजन में कार बिक्री का धमाका, 2,500 करोड़ रुपये का उपकर बेकारडाबर च्यवनप्राश की निंदा वाली लाइन हटाए पतंजलि : अदालतStock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 204 अंक टूटा; निफ्टी 25100 के नीचे फिसलादीपावली और नवरात्र के मौके पर ICICI, HDFC, SBI और Axis Bank ने लॉन्च किए फेस्टिव लोन ऑफरबैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी, अग्रिम कर और GST निकासी का असर

LIC हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री को तैयार, 31 मार्च तक हो सकता है ऐलान; स्टॉक्स ने लगाई छलांग

LIC ने पहले कहा था कि वह स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखने के लिए FY25 में एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।

Last Updated- March 18, 2025 | 3:41 PM IST
LIC
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons

भारत की सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) संभवतः चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा करेगी। यह जानकारी मंगलवार को LIC के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सिद्धार्थ मोहंती ने कही। हालांकि, मोहंती ने उस कंपनी का नाम नहीं बताया जिसमें LIC बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।

मोहंती ने मुंबई में ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑफ एक्ट्युअरीज को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे पास इसे लेकर योजनाएं हैं। अभी इसकी चर्चा अंतिम चरण में हैं। स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखना LIC के लिए एक स्वाभाविक विकल्प है। चूंकि रेगुलेटरी अप्रूवल में समय लगता है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के भीतर, यानी 31 मार्च से पहले, कोई फैसला हो जाएगा।”

साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि LIC उस कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी।

वित्तीय वर्ष 25 की पहली तिमाही में, LIC ने कहा था कि वह स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखने के लिए FY25 में एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। अभी यहां स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियां हैं जिनमें, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस, मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस, नारायणा हेल्थ इंश्योरेंस और गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं।

LIC ने RBI से लॉन्ग टर्म के बॉन्ड की मांग की

इसके अलावा, मोहंती ने कहा कि LIC ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अतिरिक्त लॉन्ग टर्म के बॉन्ड जारी करने का अनुरोध किया है। LIC ने पहले 40 साल के बॉन्ड की मांग की थी, जिसे RBI ने मंजूरी दे दी थी। अब LIC 50 साल और 100 साल के बॉन्ड के लिए RBI के साथ चर्चा कर रही है।

मोहंती ने कहा. “हम लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं। हमारे पास अनुबंध के अनुसार भुगतान करने की संविदात्मक जिम्मेदारियां हैं। इसलिए, मुझे निवेश और संपत्ति-दायित्व प्रबंधन (asset-liability management) को ठीक से संभालना होगा। पश्चिमी देशों में लॉन्ग टर्म के बॉन्ड होते हैं।”

इससे पहले, RBI ने बीमा और पेंशन फंड्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 50 साल के बॉन्ड पेश किए थे।

First Published - March 18, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट